राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Tax on Petrol Diesel Price: जनता को राहत देने के बजाय रेवेन्यू लेने में जुटे हैं गहलोत- देवनानी

प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं भाजपा जोधपुर के प्रभारी वासुदेव देवनानी का कहना है कि देश की सभी प्रदेश सरकारें पेट्रोल-डीजल पर अपना टैक्स घटा रहीं हैं. जबकि राजस्थान की गहलोत सरकार जनता को राहत देने की बजाय रेवेन्यू एकत्र करने में लगी है.

Vasudev Devnani
Vasudev Devnani

By

Published : Nov 7, 2021, 6:01 PM IST

जोधपुर. प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं भाजपा जोधपुर के प्रभारी वासुदेव देवनानी ने एक बार फिर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देने के बाद सभी प्रदेश सरकारें अपना टैक्स कम कर रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता को राहत देने के बजाय रेवेन्यू एकत्र करने में लगे हुए हैं.

रविवार को जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए देवनानी ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. जनप्रतिनिधियों पर हमले हो रहे हैं. कांग्रेस के विधायक कांग्रेस के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं लेकिन गहलोत अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में लगे हैं. वे इस बात का ध्यान रखते हैं कि सचिन पायलट क्या कर रहे हैं? जिससे उनकी कुर्सी बची रहे. इसके अलावा वो कुछ नहीं सोचते हैं. उनको प्रदेश की कानून व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है. जालौर की पूर्व एमएलए पर जयपुर में हमला होता है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पाती है.

रेवेन्यू लेने में जुटे हैं गहलोत : देवनानी

पढ़ें:उपचुनाव हार पर बोले पूनिया: इस वजह से धरियावद उपचुनाव में संभावित जिताऊ उम्मीदवार को नहीं दे पाए टिकिट

भाजपा का वोट घटा, कांग्रेस का नही बढ़ा

उपचुनाव में हार के सवाल पर देवनानी ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस का वोट बैंक नहीं बढ़ा है. कांग्रेस को अपने ही वोट मिले हैं. हां, भाजपा का वोट बिखरा है. जिस पर हम मंथन कर रहे हैं. हम इसमें सुधार करेंगे. देवनानी ने कहा कि उपचुनाव को आम चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. राजस्थान की जनता आम चुनाव का इंतजार कर रही है. जब चुनाव होंगे तो कांग्रेस का जाना निश्चित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details