जोधपुर.सीएम अशोक गहलोत जोधपुर में है. एक अहम वजह बजट घोषणाओं में किए गए दावे और वादे की प्रगति देखना भी (Ashok Gehlot In Jodhpur) है. अपने गृहनगर में आज उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. बीएसएफ के पासिंग आउट परेड के बाद वो विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए अलग अलग स्थानों पर पहुंचे. मीडिया से रूबरू हुए तो अपनी विधानसभा सीट के प्रति आसक्ति का भी उदाहरण दिया. सालों पहले जोधपुर को लेकर बुने गए सपनों की बात भी कही और माना कि उन्हें पूरा होता देख उनके लिए एक सुखद एहसास है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि जोधपुर के जो बड़े काम अभी चल रहे हैं उनकी परिकल्पना उन्होंने 20 - 25 साल पहले की थी. वो परिकल्पना अब साकार होने वाली है. शहर के विकास को लेकर उनका कहना था कि इसमें कोई कमी नहीं आएगी. अपने दावे के पीछे की सच्चाई भी उन्होंने जाहिर की. कहा कमी न आने की वजह उनका खुद जोधपुर में होने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग (Rajasthan CM Claims He Himself Monitors his Vidhansabha seat) करना है. बोले- मैं अधिकारियों से फीडबैक लेता हूं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लगातार बात करता हूं.
जोधपुर के कामों की खुद करता हूं मॉनिटरिंग पढ़ें- BSF passing out Parade: 404 नवारक्षक बीएसएफ के बेड़े में शामिल, मुख्यमंत्री गहलोत ने ली सलामी
शनिवार को नगर निगम के पास स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में बन रहे नए कन्वेंशन सेंटर का अवलोकन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि सुरपुरा बांध एक नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो चुका है. पूरा शहर यहां आता है. पावटा अस्पताल को बड़ा अस्पताल बनाने का मेरा बहुत पुराना सपना था. जो इस बार पूरा हो रहा है इसमें कृषि भवन बाधा बना था. जिसे हमने इस बार खाली करवाया और अब पावटा अस्पताल 300 बेड का हॉस्पिटल बन जाएगा. सारी सुविधाएं भी होगी जिससे भविष्य में जोधपुर में एक और मेडिकल कॉलेज खोलने में आसानी होगी. उन्होंने आने वाले दिनों में जोधपुर एक और मेडिकल कॉलेज खोलने के संकेत भी दिए.
गहलोत ने आज जोधपुर में बजट में की गई घोषणाओं के कामों का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बात की. सवालों के जवाब में कहा कि प्रदेश में कोयले के संकट पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार से बात हुई है. उम्मीद है कि कोई न कोई रास्ता जरूर निकलेगा. उन्होंने कहा- हमने केंद्र सरकार से भी अतिरिक्त आवंटन की मांग की है जिससे कि प्रदेशवासियों को परेशानी नहीं हो. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर शहर में नए आधुनिक रोडवेज बस स्टैंड की घोषणा की थी जिसका काम पावटा सब्जी मंडी में शुरू हो चुका है. इसके अलावा सुरपुरा बांध क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने का भी काम अभी चल रहा है.
बजट की चर्चा चारों ओर है: गहलोत ने कहा कि हमारे बजट (CM Gehlot On Rajasthan Budget 2022) की चर्चा पूरे देश में है. हमने हर वर्ग का ध्यान रखा है चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत बजट दस लाख का कर दिया है. इस योजना से किसी भी गरीब को उपचार करवाने में कोई परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा गया है. हमारा प्रयास यह है कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले इसको लेकर भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
एलिवेटेड रोड को लेकर आशान्वित:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के एलिवेटेड रोड जोधपुर में बनाने की घोषणा से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि गडकरी (Gehlot On Gadkari) जी ने मेरे से प्रॉमिस किया था कि वो एलिवेटेड रोड बनाएंगे. वो इस तरह के बड़े प्रोजेक्ट कर चुके हैं इसकी डीपीआर को लेकर काम चल रहा है. स्टेट लेवल पर भी हमने काम किया है तब गडकरी जी ने कहा था कि डीपीआर मैं बनवा लूंगा. कई तकनीकी इश्यू भी हैं लेकिन लगातार इस पर बात चल रही है. मुझे उम्मीद है कि डीपीआर पूरी तैयार होने के बाद वह इस काम को शुरू करवा देंगे.