जोधपुर. अब जिले के भीतरी इलाके में कोरोना वायरस लगातार पांव पसार रहा है. गुरुवार रात 302 लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसमें जोधपुर शहर के 18 और ईरान से लाए गए दो भारतीय शामिल हैं. वहीं, जोधपुर में कोरोना से अब तक दो मौतें हो चुकी हैं.
मथुरादास माथुर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती खेतानाडी के रहने वाले 56 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्हें बुधवार को ही महात्मा गांधी अस्पताल से मथुरादास माथुर अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने और हृदय रोग से जुड़ी परेशानी के चलते भर्ती करवाया गया था.
पढ़ें:कोरोना में सियासी वायरस हावी, राठौड़ का मंत्री रघु शर्मा पर जुबानी हमला, कहा- आवेश में मत आओ
गुरुवार तक डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से अब तक 192 लोगों की पॉजिटव रिपोर्ट जारी हुई है. इनमें 134 जोधपुर शहर के हैं. शेष 68 लोग संभाग के अन्य जिलों और ईरान से लाए गए भारतीय हैं. गुरुवार को जारी रिपोर्ट में जो 18 मामले जोधपुर शहर के सामने आए हैं, वो भीतरी शहर के हॉटस्पॉट उदय मंदिर और उसके आस-पास के मरीज हैं. उदय मंदिर से सटे गुलाब सागर का जो क्षेत्र है, वो भी कोरोना की चपेट में आ गया है.