राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः आरएएस अधिकारी अभिषेक चारण के खिलाफ पत्नी दर्ज कराया एक और मामला - jodhpur news

आरएएस अधिकारी अभिषेक चारण  के खिलाफ उनकी पत्नी ने एक और मामला दर्ज करवाया है, जिसमें उसने सोशल मीडिया और सोशल साइट पर अश्लील मैसेज भेजना और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
आरएएस अधिकारी अभिषेक चारण पर उसकी पत्नी ने करवाया एक ओर मामला

By

Published : Mar 2, 2020, 11:44 PM IST

जोधपुर.जिले के महामंदिर थाने में आरएएस अधिकारी अभिषेक चारण के खिलाफ उसकी पत्नी द्वारा एक और मामला दर्ज करवाया गया है. आरएस अधिकारी अभिषेक चारण की पत्नी डॉ. नेहा ने अपने पति पर सोशल मीडिया और सोशल साइट पर अश्लील मैसेज भेजना और अभद्र व्यवहार करना सहित कई आरोप लगाते हुए आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया है.

आरएएस अधिकारी अभिषेक चारण पर उसकी पत्नी ने करवाया एक ओर मामला

आरएएस अधिकारी की पत्नी की रिपोर्ट पर महामंदिर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. महामंदिर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर कैलाश ने बताया कि आरएएस अधिकारी अभिषेक चारण जो कि वर्तमान में बाड़मेर में भूमि अवाप्ति अधिकारी के पद पर तैनात है. उनकी पत्नी डॉ. नेहा ने उसके खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.

पढ़ें-भीलवाड़ा: मारपीट कर हत्या के मामले में 3 अभियुक्तों को उम्रकैद


बता दें कि कुछ दिन पहले ही आरएएस अधिकारी अभिषेक चारण की पत्नी डॉ. नेहा ने अभिषेक चरण पर जोधपुर के महिला पुलिस थाने पूर्व में मामला दर्ज करवाया था, जिसमें उसने आरएएस अधिकारी अभिषेक चारण पर दहेज मांगना स्त्रीधन हड़पना, मारपीट करना, लज्जा भंग करना सहित कई आरोप लगाए हैं.

फिलहाल उस मामले में भी पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, तो वही महामंदिर थाना पुलिस ने भी अभिषेक चारण के खिलाफ मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details