जोधपुर.जिले के महामंदिर थाने में आरएएस अधिकारी अभिषेक चारण के खिलाफ उसकी पत्नी द्वारा एक और मामला दर्ज करवाया गया है. आरएस अधिकारी अभिषेक चारण की पत्नी डॉ. नेहा ने अपने पति पर सोशल मीडिया और सोशल साइट पर अश्लील मैसेज भेजना और अभद्र व्यवहार करना सहित कई आरोप लगाते हुए आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया है.
आरएएस अधिकारी की पत्नी की रिपोर्ट पर महामंदिर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. महामंदिर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर कैलाश ने बताया कि आरएएस अधिकारी अभिषेक चारण जो कि वर्तमान में बाड़मेर में भूमि अवाप्ति अधिकारी के पद पर तैनात है. उनकी पत्नी डॉ. नेहा ने उसके खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.