राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में पोस्टर विवाद को लेकर भीड़े दो छात्र गुट, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - मारपीट

जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्विद्यालय में पोस्टर फाड़ने के विवाद को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच शुक्रवार को मारपीट शुरू हो गई. हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दौरान डीसीपी प्रीति चंद्रा भी मौके पर पहुंची.

जोधपुर में पोस्टर विवाद को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

By

Published : Jul 19, 2019, 8:02 PM IST

जोधपुर.संभाग के सबसे बड़े विश्विद्यालय (जय नारायण व्यास विश्विद्यालय) में छात्र संघ चुनाव को लेकर अभी से छात्र गुटों में विवाद शुरू हो गए. जेएनवीयू के न्यू कैंपस में शुक्रवार को दो छात्र गुट पोस्टर फाड़ने के विवाद को लेकर आमने-सामने हो गए. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट के साथ ही वाहनों में तोड़फोड़ शुरू हो गई.

हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से छात्रों को सख्ती से खदेड़ा. इस दौरान लाठीचार्ज कर छात्रों को वहां से हटाया. इस दौरान पुलिस ने करीब एक दर्जन छात्रों को हिरासत में लिया और मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया.

विवाद बढ़ता देख डीसीपी प्रीति चंद्रा भी मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि छात्र संघ चुनाव को लेकर आए दिन छात्रों के पक्षों में हो रहे विवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विवाद करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी, जिससे दूसरे छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

जोधपुर में पोस्टर विवाद को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

इस दौरान डीसीपी प्रीति चंद्रा ने मौके पर छात्र नेताओं को खुली चेतावनी भी दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर फिर से ऐसा माहौल बना तो सभी को कानूनी धाराओं के तहत गिरफ्तार किया जाएगा. इससे उनकी ना एजुकेशन ठीक तरह से हो पाएगी और ना ही राजनीतिक करियर बन पाएगा.

डीसीपी ने बताया कि ऐसे विवाद ना हो. इसको लेकर जेएनवीयू कुलपति को भी लिखित में अवगत करवाया जाएगा, जिससे कैंपस का माहौल खराब ना हो. फिलहाल मौके पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात है और पुलिस ने छात्रों के आईडी कार्ड चेक करके ही उन्हें कैंपस में प्रवेश दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details