जोधपुर.प्रदेश के सभी जेलों में कोरोना के कारण बंदियों और परिजनों की फेस टू फेस मुलाकात 11 महीने बाद मंगलवार से शुरू हो गई है. जोधपुर जेल में मंगलवार को कुल 21 बंदियों को अपने परिजनों से मिलने का मौका मिला.
पढ़ें-इंडो-यूएस संयुक्त युद्भाभ्यास: बंदूक छोड़ हाथों में थामी पतंग की डोर, खूब लड़ाए पेंच
जोधपुर जेल अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि जेल डीजी राजीव दासोत के निर्देश पर यह व्यवस्था पुन: बहाल की गई है, लेकिन इसमें कोरोना की गाइडलाइन की पालना अनिवार्य रखी गई है. जिसके चलते विचाराधीन बंदी जो पहले हर सात दिन में अपने परिजनों से मुलाकात कर सकते थे, उन्हें अब 15 दिन में एक बार अपने अपने परिजनों से मिलने व सजायाफ्ता बंदी को अब 15 दिन के बजाय एक माह से उसके परिजनों से मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से गाइडलाइन की पालना हो सकेगी और एक निश्चित अंतराल में सभी बंदियों को परिजनों से मिलने का मौका मिल सकेगा.