जोधपुर.जिले की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी की टीम ने गुरुवार को ड्रग विभाग के साथ संयुक्त रूप से कार्य करते हुए जोधपुर के ग्रामीण इलाके धवा गांव में प्रतिबंधित दवाइयां बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. एसओजी की टीम मुखबिर सूचना मिली की जोधपुर के ग्रामीण धवा क्षेत्र में एक युवक दकी ओर से प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही है.
जिसमें नींद की गोलियां, गर्भपात करने वाली दवाइयां, नशीली सिरप इत्यादि शामिल हैं. जिन्हें सरकार की ओर से प्रतिबंधित किया गया है. जिस पर एसओजी की टीम ने ड्रग विभाग की टीम को इस संबंध में सूचना दी और मौके पर जाकर छापेमारी की.
पढ़ें:अलवर : चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार, लैपटॉप बरामद
जहां ड्रग विभाग और एसओजी की टीम ने 2500 से अधिक प्रतिबंधित और गर्भपात करने वाली दवाइयां, 15 कफ सिरप और अन्य नींद की दवाइयों को जब्त किया है. एसओजी की टीम मामले में राजूराम पटेल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.
रिश्वतखोर एलआरआई के घर से 58 लाख 50 हजार रुपए बरामद...
जोधपुर एसीबी की रेंज के अंतर्गत गुरुवार को जैसलमेर टीम ने पोकरण क्षेत्र के सत्याया गांव के भू अभिलेख निरीक्षक लक्ष्मण सिंह को पोकरण स्थित घर से 7 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. आरोपी भू अभिलेख निरीक्षक ने परिवादी से 8 हजार रुपए मांगे थे, लेकिन बाद में हजार रुपए उसने वापस लौटा दिए. जैसे ही आरोपी ने रिश्वत के पैसे लिए एसीबी ने रंगे हाथ उसको गिरफ्तार कर लिया.