जोधपुर.पीपाड़ के गांव चिरढाणी में बाबा साहब की प्रतिमा तोड़े जाने की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से प्रतिमा का खंडित (Ambedkar statue ruined in Pipad) हिस्सा भी बरामद कर लिया गया है. घटना के बाद से इलाके में तनाव था.
जिला पुलिस अधीक्ष अनिल कयाल ने बताया कि प्रतिमा खंडित करने के अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए सीओ भूपेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में जांच शुरू की. मौके पर मिले साक्ष्यों और थानाधिकारी पीपाड़शहर बाबूलाल राणा के साथ विभिन्न टीमों का गठन कर इलाके में भेजी गई. जिले के पीपाड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार व शनिवार की मध्यरात्रि में चिरढाणी ग्राम में यह वारदात हुई थी.
पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार तीन युवकों की निशानदेही पर मूर्ति का हिस्सा (jodhpur statue broken case ) बरामद किया. जांच में सामने आया कि 31 दिसंबर को गांव के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर एक जातिगत वीडियो डाला था. इसे लेकर गांव में कुछ युवक इस बात पर आपस में उलझ गए थे. हालांकि बाद में राजीनामा भी हो गया था. 7 जनवरी की रात चिरढाणी के तीन युवकों ने मूर्ति के पास बैठकर शराब पी.
पढ़ें- Ambedkar statue destroyed in Jodhpur: जोधपुर के चिरढाणी में असामाजिक तत्वों ने खंडित की अंबेडकर की मूर्ति...
इस दौरान इंस्टाग्राम पोस्ट का जिक्र हुआ और युवक आवेश (caste dispute in jodhpur) में आ गए. आवेश और नशे में ही इन युवकों ने प्रतिमा खंडित कर दी और उसके बाद बाइक पर खंडित प्रतिमा का हिस्सा लेकर चले गए. युवकों ने गांव के बाहर बावड़ी में प्रतिमा का खंडित हिस्सा फेंक दिया. पुलिस ने ये हिस्सा बरामद कर लिया है.