जोधपुर. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने शनिवार को दो साल से फरार हिस्ट्रीशीटर (History sheeter arrested in Jodhpur) को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी के पास से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. कार्रवाई में थानाधिकारी जुल्फिकार, स्पेशल टीम (ईस्ट) के प्रभारी दिनेश डांगी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. फिलहाल पुलिस आरोपी से इस मामले में पूछताछ कर रही है.
देर शाम पुलिस को थाना क्षेत्र में जुणावा की ढाणी में एक लक्जरी कार में हथियार होने की सूचना मिली थी. मौके पर तीन टीमें पहुंची जहां एक ऑडी कार में बैठा युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा. हालांकि वो इसमें सफल नहीं हुआ और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवक की पहचान मनीष जाणी पुत्र भानाराम विश्नोई के रूप में हुई. उसके खिलाफ पहले से ही 2020 में एक ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग करने का आरोप है. कार की तलाशी में एक विदेशी पिस्टल, 14 कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुई. इसको लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.