जोधपुर. नया मोटर व्हीकल एक्ट आने के बाद ट्रैफिक नियम तोड़नेवालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई हो रही है. वहीं जोधपुर में गुरुवार को ट्रैफिक नियम तोड़ने पर एक स्कूटी को रोक गया तो स्कूटी सवार ने महिला पुलिसकर्मी पर स्कूटी चढ़ाने का प्रयास किया. साथ ही स्कूटी पर सवार बुजुर्ग ने महिला कांस्टेबल का कॉलर पकड़ लिया.
नया मोटर व्हीकल एक्ट में जुर्माना राशि मे बढ़ोतरी के बाद यातायात पुलिसकर्मियों और वाहन चालकों में आए दिन विवाद सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जोधपुर के पावटा सर्किल पर सामने आया. जब यातायात ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कांस्टेबल ने स्कूटी पर बैठी तीन सवारी को रोकने का इशारा किया तो पहले स्कूटी सवार ने रोका नही ओर महिला पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया.
पुलिस ने जबरन रोका तो स्कूटी सवार और महिला पुलिस कांस्टेबल में नोकझोंक हो गई. इस दौरान दोनों के बीच नौबत हाथापाई तक आ गई. बुजुर्ग को पकड़ कर साइड में ला रही महिला कांस्टेबल का बुजुर्ग ने गिरेबान पकड़ लिया. इस दौरान दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक जमकर नोकझोंक और हंगामा हुआ.