राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JNVU Jodhpur Professor To VC: लिखा शिकायती खत, साथी शिक्षकों पर लगाये गंभीर आरोप...VC बोले Busy हूं अभी पढ़ा नहीं खत - JNVU Jodhpur Professor To VC

जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (Jai Narayan Vyas University Jodhpur) की एक विभागाध्यक्ष ने अपने साथी शिक्षकों के खिलाफ 6 पेज का शिकायती पत्र VC (Lady Professor Complaints To VC Of JNVU Jodhpur) को लिखा है. महिला शिक्षिका ने अपने खत में पुरुष शिक्षकों पर असम्मानजनक टिप्पणी (Lady Professor Complaints About Indecent Comments In JNVU Jodhpur) का आरोप लगाया है. इस मामले में कुलपति का कहना है कि HOD से एक मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया था जिसके जवाब में 6 पेज का शिकायती खत भेज दिया गया. वीसी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.

JNVU Jodhpur Professor To VC
लिखा शिकायती खत, साथी शिक्षकों पर लगाये गंभीर आरोप

By

Published : Dec 9, 2021, 1:04 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 1:10 PM IST

जोधपुर.जोधपुर संभाग के सबसे बड़े विश्वविद्यालय जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (Jai Narayan Vyas University Jodhpur) में एक शिक्षिका ने कुलपति डॉ प्रवीण चंद्र त्रिवेदी को 6 पेज की शिकायत लिख कर दी है. शिकायती खत में शिक्षिका (Lady Professor Complaints To VC Of JNVU Jodhpur) ने विवि के अन्य शिक्षकों पर गलत बर्ताव (Lady Professor Complaints About Indecent Comments In JNVU Jodhpur) का जिक्र किया था.

इसमें लिखा है कि साथी शिक्षक उन पर अभद्र टिप्पणी करते हैं जिससे वो बेहद परेशान हैं. शिकायती पत्र में उन्होंने ये भी लिखा है कि इन टिप्पणियों के जरिए उन्हें आत्महत्या को मजबूर किया जा रहा है. वहीं इस मामले का दूसरा पक्ष भी है जिसमें आरोप पर स्पष्टीकरण मांगने की एवज में शिकायत की बात सामने आ रही है.

VC बोले- अभी व्यस्त, जांच के बाद लिया जाएगा एक्शन

पढ़ें-जोधपुर : जेएनवीयू और एसपीयूपी के बीच हुआ MOU..छात्रों को नए विषय और कोर्स के लिए मिलेगा अवसर

'गैंगस्टर हैं ये...कपड़ों पर करते हैं कमेंट'

शिक्षिका ने अपने शिकायत पत्र में विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकों को गैंगस्टर (Lady Professor Complaints About Indecent Comments In JNVU Jodhpur) बताया है. उन्होंने लिखा है कि शिक्षक उनके पहनावे तक को लेकर कमेंट करते हैं. आरोप है कि शिक्षक शिक्षिका पर ही नहीं बल्कि उनके परिवार और बेटे पर भी कमेंट करते हैं. जिस से परेशान होकर प्रोफेसर ने कुलपति से गुहार लगाई है.

काम को लेकर सख्ती एक वजह

दरअसल मामला कुछ समय पहले का है. विश्वविद्यालय में कक्षाएं नियमित रूप से नहीं लग रही थीं. इस पर विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर ने अन्य शिक्षकों को नियमित रूप से कक्षाओं में जाने के लिए कहा. इसी बात पर 3 शिक्षकों से उनकी बहस हो गई. इस बहस के बाद से ही महिला विभागाध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार का सिलसिला शुरू हो गया है. फिलहाल एचओडी ने इस संबंध में कुलपति को शिकायत सौंपी है.

VC बोले होगी जांच

कुलपति त्रिवेदी का कहना है कि उन्हें पहले भी शिकायत मिली थी. जिसमें तीन प्रोफेसरों ने विभागाध्यक्ष के खिलाफ कुछ शिकायत की थी. इस पर कुलपति ने उन्हें पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा था. जवाब में विभागाध्यक्ष ने सष्टीकरण भेजने के साथ ही 3 प्रोफेसरों पर कुछ आरोप लगाते हुए शिकायत (Lady Professor Complaints To VC Of JNVU Jodhpur) भी भेज दी. VC ने कहा है कि वो इस मसले की जांच कर कार्रवाई करेंगे.

Last Updated : Dec 9, 2021, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details