जोधपुर.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने शहर में कुछ जगह पर नए एटीएम इंस्टॉल किए हैं. शायद इनमें कोई तकनीकी कमी है या जालसाज तकनीक से ज्यादा होशियार हैं. जो बिना कुछ किए हुए ही आसानी से नोट निकाल रहे हैं. बिना लॉक तोड़े ही शातिर आसानी से दस-दस हजार रुपए निकाल रहे हैं.
बिना ATM तोड़े चोरों ने निकाल लिए 90 हजार दरअसल, शातिर इसके लिए अपना एटीएम इस्तेमाल करते हैं. अपने एटीएम से पहला ट्रांजेक्शन कर 500 निकालते हैं और उसके बाद दूसरा ट्रांजेक्शन 10 हजार रुपए का करते हैं. इस दौरान ज्यों ही मशीन का शटर खुलता है, जहां से नोट निकलती है, उसमें स्टील की पत्ती लगा देते हैं, जिससे नोट तो बाहर आ जाते हैं. लेकिन मशीन का काउंटर नहीं चलता है, जिससे उनके खाते से भी रुपए कम नहीं होते हैं.
यह भी पढ़ें:जयपुर: एटीएम काटकर 10.50 लाख रुपए लूटने का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार
इस तरह के मामले नौ एसबीआई एटीएम पर सामने आए हैं. महामंदिर पुलिस थाने में अभी एक केस दर्ज करवाया गया है. कारस्तानी करने वाले दो शख्स के चेहरे सीसीटीवी फुटेज में नजर आए हैं. पुलिस अब इसका पता लगाकर गिरोह को पकड़ने के प्रयास में जुटी है.
एटीएम में चोरी करते हुए चोर यह भी पढ़ें:कोटा: 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी और जालसाजी का पर्दाफाश, गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार
महामंदिर थाना प्रभारी लेखराज सियाग ने बताया, एसबीआई के एटीएम लगाने वाले कंपनी के एक मैनेजर वीरेंद्र सिंह पुत्र पुरखराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई. उनकी कंपनी ने शहर में इन दिनों एसबीआई के नए एटीएम लगाए हैं. पिछले कुछ दिनों से शहर में लगे करीबन नौ एटीएम से 90 हजार रुपए कोई शख्स कारस्तानी कर पार कर रहा है. जांच पड़ताल और सीसीटीवी फुटेज में दो शख्स ऐसा करते देखे गए हैं, जिनकी तलाश जारी है.