राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: 9 नए Corona Positive आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 30 पर, तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू

जोधपुर में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं इन 9 में से 6 मरीज नागौरी गेट के हैं. जिसके बाद पुलिस ने नागौरी गेट से जुड़े तीन थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है.

corona positive जोधपुर न्यूज
9 कोरोना पॉजिटिव मिले

By

Published : Apr 7, 2020, 12:43 PM IST

जोधपुर. शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से जारी रिपोर्ट में शहर में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ जोधपुर शहर में पॉजिटिव मामलों की संख्या 30 हो गई है.

9 कोरोना पॉजिटिव मिले

जिले में मंगलवार तक पॉजिटिव मामलों में रैंडम सैंपलिंग का भी केस शामिल है. वहीं 9 में से 6 केस नागौरी गेट क्षेत्र से है. ये सभी पॉजिटिव मरीज पहले पॉजिटिव आए एक मरीज के परिवार के सदस्य हैं. इस क्षेत्र में अब तक 12 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही नागौरी गेट से आगे भीतरी क्षेत्र के हाथीराम के ओड़ा निवासी युवक की सोमवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसकी बहन भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा रेसीडेंसी रोड स्थित गोयल अस्पताल की पूर्व में पॉजिटिव आई नर्स की सहकर्मी भी पॉजिटिव मिली. साथ ही बासनी क्षेत्र में ली गई रैंडम सैंपल में भी एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई है.

यह भी पढ़ें.राजस्थान में 24 नए Corona Positive केस, आंकड़ा पहुंचा 325

जोधपुर में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, हालांकि, इसकी सूचना सोमवार रात को ही मिल गए थे. इसके चलते प्रशासन ने नागौरी गेट से जुड़ते हुए क्षेत्रों के तीन थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है.

अब तक शहर के 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें नए मामले सामने आने के बाद क्षेत्रों में सक्रिय हो गई है. वहीं लगातार लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही सैंपल भी लिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details