जोधपुर.राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से महिलाओं के लिए आत्मरक्षा शिविर लगाने को लेकर सभी जिलों में निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में जोधपुर पुलिस की ओर से भी समय-समय पर छात्राओं के लिए महिला शक्ति आत्मरक्षा शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है. इसमें पुलिस की ओर से सरकारी विद्यालय, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग की जा रही है.
7 दिवसीय महिला आत्मरक्षा शिविर का समापन पढ़ें-प्रदेश के सबसे बड़े SMS अस्पताल में इलाज करवाने आए युवक ने की सुसाइड
बता दें, जोधपुर के कमला नगर महाविद्यालय में चल रहे महिला शक्ति आत्मरक्षा शिविर का बुधवार को समापन हुआ. समापन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस परामर्श केंद्र निर्मला बिश्नोई मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित रही.
समापन कार्यक्रम के दौरान कमला नगर महाविद्यालय की छात्राओं ने 7 दिन के शिविर में क्या कुछ सीखा, उसका प्रेजेंटेशन भी दिया. साथ ही अगर कोई युवक महिला को छेड़े, हाथ पकड़े या झपट्टा मारने की कोशिश करें तो उस समय किस तरह से खुद का बचाव करना है उस बारे में भी बताया गया.
पढ़ें- जयपुर में पटवारियों का अनोखा प्रदर्शन, कटोरा लेकर मांगी भीख...
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्मला बिश्नोई ने बताया कि जोधपुर के कमला नेहरू महाविद्यालय में अध्ययन कर रही छात्राओं में से 140 बालिकाओं को अभी तक प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही समय-समय पर यह प्रशिक्षण शिविर आगे भी जारी रहेगा. निर्मला बिश्नोई ने बताया कि 13 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाओं और महिलाओं के लिए समय-समय पर ऐसा शिविर आयोजित करवाया जाता है.
निर्मला बिश्नोई ने बताया कि कोई भी इच्छुक छात्राएं और महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन पुलिस लाइन स्थित पुलिस परामर्श केंद्र में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती है. उन्होंने बताया कि महिला आत्मरक्षा शिविर करवाने का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देना और उनमें आत्मविश्वास पैदा करना है कि वह भी विपरीत परिस्थितियों में सामना कर सकती है.