जोधपुर.नगर निगम उत्तर के लिए गुरुवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 3 लाख 88 हजार से ज्यादा मतदाताओं में से 2, लाख 43 हजार 603 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. कुल 62.44 फीसदी मतदान हुआ. जो कि 5 वर्ष पहले हुए नगर निगम के मतदान से महज आधा फीस भी कम था. गत चुनाव में 63 फीसदी मतदान हुआ था.
कोरोना संक्रमण के बीच हुए मतदान को लेकर यह डर था कि लोग बहुत कम संख्या में घरों से बाहर निकलेंगे. लेकिन जोधपुर नगर निगम उत्तर क्षेत्र के लोगों ने उत्साह से मतदान किया. शाम 5:30 बजे बाद आधे घंटे के लिए जिला प्रशासन ने कोरोना मरीजों को मतदान करने के लिए समय निर्धारित किया था. इस दौरान भी कई जगह पर कोरोना संक्रमित मरीज प्रोटोकॉल के तहत मतदान करने पहुंचे.
ये पढ़ें:निकाय चुनाव 2020 : प्रदेश की 3 नगर निगमों में पहले चरण में 60.42 फीसदी मतदान