जोधपुर.सेंट्रल जेल में मोबाइल आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से जेल की उद्योगशाला में अज्ञात व्यक्ति की ओर से एक संदिग्ध पैकेट फेंका गया. जब इस पैकेट की जांच की गई तो इसमें से 4 मोबाइल फोन बरामद हुए. जेल प्रहरी ने यह पैकेट जेल के अधिकारियों को सुपुर्द किए. जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर रातानाडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है. 4 मोबाइल के साथ अन्य निषिद्ध सामग्री भी थी.
बिना सिम के मोबाइल
सोमवार को मिले 2 पैकेट में चारों मोबाइल में सिम नहीं लगी थी. ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्या सिम पहले से अंदर मौजूद है, क्योंकि पहले भी सिम ले जाते बंदी जांच में पकड़े जा चुके है. जेल की उद्योग शाला की दीवार बाहर सड़क से लगती है. जिसने भी मोबाइल यहां भेजे उसे पता था कि अंदर उस समय समन्धित बंदी मिलेगा, लेकिन यह पैकेट प्रहरी के हाथ लग गए.