राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: नवजात और नर्सिंगकर्मी सहित 35 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने - जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज

जोधपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिले में रविवार को एक नवजात और 1 नर्सिंग कर्मी के साथ 35 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसमें ने 3 ग्रामीण इलाकों से हैं. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1224 हो गई है.

jodhpur corona update, infant found positive in jodhpur, जोधपुर में कोरोना संक्रमण
जोधपुर में कोरोना संक्रमण

By

Published : May 25, 2020, 12:42 AM IST

जोधपुर.जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में राजधानी के बाद सबसे अधिक मरीज जोधुपर जिले में ही पाए गए हैं. जिले में प्रवासी मजदूरों के आने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों से भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. वहीं आम लोगों के साथ अब कोरोना वारियर्स भी पॉजिटिव पाए जा रहे है. जोधपुर में रविवार को कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें एक नवजात और एक नर्सिंग कर्मी भी शामिल है.

बता दें कि 35 में से 3 मामले ग्रामीण क्षेत्र से हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1200 को पार कर चुका है. रविवार रात तक जिले में कोरोना के 1224 मामले हो गए है. वहीं 18 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को मथुरादास माथुर अस्पताल में कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. लेकिन मौत के बाद उसकी दूसरी रिपीट रिपोर्ट नेगेटिव आ गई. जिसके चलते उसकी मौत कोरोना से नहीं मानी गई.

ये पढ़ें:1680 मजदूरों को लेकर बिहार रवाना हुई ट्रेन, मजदूरों ने कहा- फैक्ट्री मालिक के बुलाने पर आएंगे वापस

नवजात बच्ची पाई गई कोरोना पॉजिटिव

एमडीएम में 22 मई को विजय चौक निवासी कोरोना संक्रमित महिला ने बेटी को जन्म दिया था, जिसकी रविवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. किसी नवजात के कोरोना पॉजिटिव आने का जोधपुर में यह पहला मामला है. इससे पहले 3 कोरोना संक्रमित गर्भवतियों के नवजात नेगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है.

ये पढ़ें:अस्थि विसर्जन के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू

रविवार को ही 77 रोगियों को ठीक होने के बाद विभिन्न जगहों से डिस्चार्ज किया गया. जोधपुर जिले में वर्तमान में 262 एक्टिव केस है. इनमें ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन और होम क्वॉरेंटाइन में रखे हुए है. जोधपुर में जयपुर से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. जोधपुर जिले में कोरोना जांच का आंकड़ा 60,000 के पार पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details