जोधपुर.जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में राजधानी के बाद सबसे अधिक मरीज जोधुपर जिले में ही पाए गए हैं. जिले में प्रवासी मजदूरों के आने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों से भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. वहीं आम लोगों के साथ अब कोरोना वारियर्स भी पॉजिटिव पाए जा रहे है. जोधपुर में रविवार को कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें एक नवजात और एक नर्सिंग कर्मी भी शामिल है.
बता दें कि 35 में से 3 मामले ग्रामीण क्षेत्र से हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1200 को पार कर चुका है. रविवार रात तक जिले में कोरोना के 1224 मामले हो गए है. वहीं 18 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को मथुरादास माथुर अस्पताल में कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. लेकिन मौत के बाद उसकी दूसरी रिपीट रिपोर्ट नेगेटिव आ गई. जिसके चलते उसकी मौत कोरोना से नहीं मानी गई.
ये पढ़ें:1680 मजदूरों को लेकर बिहार रवाना हुई ट्रेन, मजदूरों ने कहा- फैक्ट्री मालिक के बुलाने पर आएंगे वापस