राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : वाहन चुराने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश...तीन गिरफ्तार - कार चोरी की वारदातें

जोधपुर में लगातार चोरियों की वारदातें बढ़ती जा रही है. वहीं, जोधपुर में बासनी थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिला और कार भी बरामद की है.

जोधपुर की ताजा हिंदी खबरें, rajasthan latest hindi news
वाहन चोर गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 8, 2020, 8:28 PM IST

जोधपुर. शहर में बढ़ रही बाइक चोरी और कार चोरी की वारदातों के बीच जोधपुर की बासनी थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां बासनी थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चुराई हुई मोटरसाइकिल और कार भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है. जोधपुर में कुछ समय पहले 007 गैंग सक्रिय हुई थी. जिनके हथियारों के साथ नाचते हुए वीडियो वायरल हुए थे और अब इसी गैंग के कुछ लोग चोरी की वारदात में गिरफ्तार हुए हैं.

वाहन चोर गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार

बासनी थाना अधिकारी ने बताया कि बढ़ती हुई वाहन चोरियों के बीच पुलिस कमिश्नर की ओर से इनकी रोकथाम के लिए निर्देश दिए गए थे. इसी कड़ी में बासनी थाना पुलिस ने मुखबिर और तकनीकी सूचनाओं के आधार पर इन पर निगरानी रखना शुरू किया.

वहीं, सूचनाओं का आकलन करते हुए वाहन चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस मामले में एक नाबालिग को सरंक्षण में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गैंग के आरोपी पहले दिन भर वाहनों की रेकी करते थे और फिर प्रताप नगर इलाके में अपने किराए के कमरे पर जा कर शराब पार्टी करते और उसके बाद रात के समय वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.

पढ़ें-जोधपुरः 3 निर्दलीय पार्षदों ने थामा भाजपा का हाथ, अब भाजपा ने बढ़ाया बहुमत का आंकड़ा...

वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उनकी ओर से जोधपुर शहर में लगभग एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल चोरी और कार चोरी की वारदातें करना कबूल किया है. बासनी थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में 007 गैंग के सदस्य संजय, महेंद्र और रघुवीर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस की ओर से आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details