जोधपुर.देशभर में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की चर्चा है. हाल में लांच हुए इस स्कूटर की बुकिंग बड़ी मात्रा में हो रही है. इस बीच बदमाशों ने ओला इलेक्ट्रिक व्हीकल की डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देना भी शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला जोधपुर से सामने आया है. यहां बदमाशों ने एक व्यक्ति को ओला इलेक्ट्रिक व्हीकल की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर 22 लाख रुपए ठग लिए. ठगी को लेकर पीड़ित ने मंडोर थाने में मामला दर्ज कराया है.
पढ़ें:सावधान ! फिंगर प्रिंट का क्लोन बनाकर हो रही बैंक खातों में सेंधमारी, 54 लाख उड़ाए
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के माता का थान में ऑटोमोबाइल की दुकान करने वाले धन्नाराम परिहार ने ओला इलेक्ट्रिक व्हीकल की एजेंसी के लिए पता किया. उन्हें ऑनलाइन रूप एक लिंक मिला. लिंक को ओपन करने के बाद उसमें डिटेल भरने पर एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया. 24 अगस्त को उक्त व्यक्ति ने डिलरशिप के लिए 45 हजार 500 रुपए ऑनलाइन ओला इलेक्ट्रिक के नाम से ट्रांसफर करवाए. साथ ही कहा कि इसके बाद आपको अलग अलग प्रक्रिया पूरी होने के बाद राशि जमा करवानी होगी. जिसके आधार पर धन्नाराम ने 5 लाख 50 हजार रुपए जमा करवाए.