राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान : माता-पिता नहीं ले गए बाजार तो नाबालिग लड़की ने लगा ली फांसी... - जोधपुर में सुसाइड

जोधपुर के बासना थाना इलाके में एक 12 वर्षीय नाबालिग द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्ची के माता-पिता उसे साथ में बाजार नहीं ले गए, जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

minor girl suicide, Suicide in Jodhpur
12 साल की लड़की ने लगाया फांसी का फंदा

By

Published : Oct 27, 2020, 5:11 PM IST

जोधपुर.शहर के बासनी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक रेल कर्मचारी की 12 साल की बच्ची ने अपने ही घर के ऊपर कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उसके माता-पिता 12 वर्षीय नाबालिग लड़की को बाजार लेकर नहीं गए, जिसके चलते वह नाराज हो गई और उसने नाराज होकर अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया.

घर में मौजूद अन्य बच्चों को जब पता लगा तो आसपास के लोगों को सूचना दी गई. इस पर लड़की को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर बासनी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया गया.

बासनी थाना पुलिस के अनुसार मधुबन स्थित डीडीपी नगर में रहने वाले रेलकर्मी धर्मेंद्र सिंह की 12 साल की बेटी रितु सातवीं कक्षा में पढ़ती है. धर्मेंद्र सिंह पत्नी के साथ सोमवार शाम को बाजार जा रहे थे, तब रितु ने भी बाजार चलने की जिद थी, लेकिन उसके माता-पिता ने उसे बाजार ले जाने से मना कर दिया. उसके पश्चात रितु घर के ऊपर कमरे में गई और पंखे के हुक में साड़ी का फंदा लगाकर झूल गई.

पढ़ें-भरतपुरः बैरिकेडिंग पर गाड़ी छोड़कर पैदल दर्शन करने जाने को कहा तो दंपती ने पुलिसकर्मी से की मारपीट...VIDEO VIRAL

इसी बीच घर में मौजूद अन्य बच्चे खेलते हुए जब ऊपर कमरे में पहुंचे तो उन्होंने रितु को फांसी के फंदे पर लटकते हुए देखा और आसपास के लोगों को सूचना दी. जिस पर आसपास के लोगों ने रितु के परिजनों को सूचना देने के साथ ही उसे एम्स अस्पताल ले गए. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल मृतका के पिता की रिपोर्ट पर बाकी थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details