जोधपुर.शहर में ऑनलाइन ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही है. दिन-प्रतिदिन आम जनता के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदातें देखने को मिल रही हैं. ऐसा ही एक और मामला जोधपुर के रातानाड़ा पुलिस थाने में दर्ज हुआ. जहां मिलिट्री अस्पताल में हवलदार के पद पर तैनात जवान के साथ लगभग 1 लाख 45 हजार रुपए की ऑनलाइन थी हो गई. घटना के बाद पीड़ित ने जोधपुर के रातानाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी और पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की.
रातानाड़ा पुलिस के अनुसार हवलदार ने गूगल पे पर किसी समस्या को लेकर कस्टमर केयर नंबर पर कॉल लगाया, जिसके पश्चात कस्टमर केयर ने पीड़ित को 10 हजार रुपए बोनस मिलने का कहकर उसके बैंक संबंधित जानकारी ली और उसके पश्चात अज्ञात ठग ने पीड़ित के खाते से पैसे निकाल लिए. अज्ञात ने पीड़ित के खाते से एक लाख 45 हजार रुपए रुपए निकाल दिए, जिसकी जानकारी के बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा और इस संबंध में रिपोर्ट दी. पुलिस ने मिलिट्री हॉस्पिटल में हवलदार के पद पर तैनात जवान की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.
यह भी पढ़ेंःजोधपुर: एक महीने से चल रहा किसानों का महापड़ाव खत्म, किसान लौटे अपने गांव