जयपुर.राजधानी के सोडाला थाना इलाके में रविवार देर शाम चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या करने के प्रकरण में पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
हत्या के मामले में चार गिरफ्तार जानकारी में सामने आया कि मृतक द्वारा अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर एक युवक के साथ गत दिनों पूर्व मारपीट की गई थी. इसके मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिसके चलते बदला लेने की भावना से आरोपियों द्वारा चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.
पढ़ें-चूरू: पत्नी ने की पति की गला घोंटकर हत्या, शव को बेड के अंदर लगाया ठिकाना
डीसीपी साउथ मनोज कुमार ने बताया कि रविवार देर शाम सोडाला थाना क्षेत्र में चाकू से गोदकर अदनान नामक युवक की हत्या की गई. हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दिनेश गुर्जर, करण सिंधी, दीपक गुर्जर और शुभम गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस पूरे प्रकरण में दो अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.
आरोपियों से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि मृतक अदनान द्वारा अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर कुछ दिनों पहले आरोपियों में से एक युवक के साथ मारपीट की गई थी और उसका वीडियो वायरल कर दिया गया था. इसके चलते आरोपियों ने अदनान की हत्या कर दी. फिलहाल, आरोपियों को पुलिस रिमांड में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.