राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur crime news: लेडीज टॉयलेट में छुपकर महिलाओं के अश्लील क्लिप बनाने के आरोप में युवक गिरफ्तार - obscene clips from ladies toilet Jaipur

जयपुर में एक मॉल के लेडीज टॉयलेट में छुपकर महिलाओं की अश्लील क्लिप बनाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया (Porn video maker arrested in Jaipur) है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Jaipur crime news
Jaipur crime news

By

Published : Jan 11, 2022, 11:03 PM IST

जयपुर.राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में एक मॉल के लेडीज टॉयलेट में छुपकर महिलाओं की अश्लील क्लिप बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलम मॉल में करौली निवासी 22 वर्षीय मधुसूदन शर्मा मंगलवार देर शाम को लेडीज टॉयलेट में जाकर छुप गया और इस दौरान उसकी हरकतें संदिग्ध लगने पर कुछ महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया (arrested for making obscene clips Jaipur).

महिलाओं के शोर मचाने पर मॉल में मौजूद लोग लेडीज टॉयलेट के बाहर इकट्ठा हो गए. जिसे देखकर आरोपी मधुसूदन शर्मा टॉयलेट में से निकल कर बाहर आया जिसे भीड़ ने दबोच लिया. सूचना पर मौके पर पहुंची शिप्रापथ थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की पूछताछ के लिए थाने ले आई (Porn video maker arrested Jaipur).

यह भी पढ़ें.Cyber fraud arrested by SOG : कोरियर कंपनी का प्रतिनिधि बन ठगी करने वाला शातिर चढ़ा एसओजी के हत्थे

ऊपर से ओपन लेडीज टॉयलेट में अश्लील क्लिप बनाने के आरोप

मॉल में मौजूद महिलाओं ने मधुसूदन शर्मा पर अश्लील क्लिप बनाने के आरोप लगाए हैं. मॉल में बड़ी संख्या में महिला टॉयलेट बने हुए हैं जो कि ऊपर से खुले हुए हैं. जब लोगों ने लेडीज टॉयलेट को घेर लिया और पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने मामला बिगड़ता देख अपने मोबाइल में से महिलाओं के अश्लील क्लिप डिलीट कर दिए.

हालांकि, पुलिस ने आरोपी का मोबाइल सीज किया है और डिलीट किए गए क्लिप को रिकवर करने का काम किया जा रहा है. वहीं जिस वक्त पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया उस वक्त आरोपी शराब के नशे में पाया गया. महिलाओं ने आरोपी के मोबाइल में 1 दर्जन से अधिक अलग-अलग महिलाओं की अश्लील क्लिप होने की बात पुलिस को कही है. फिलहाल, प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details