जयपुर.राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में एक मॉल के लेडीज टॉयलेट में छुपकर महिलाओं की अश्लील क्लिप बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलम मॉल में करौली निवासी 22 वर्षीय मधुसूदन शर्मा मंगलवार देर शाम को लेडीज टॉयलेट में जाकर छुप गया और इस दौरान उसकी हरकतें संदिग्ध लगने पर कुछ महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया (arrested for making obscene clips Jaipur).
महिलाओं के शोर मचाने पर मॉल में मौजूद लोग लेडीज टॉयलेट के बाहर इकट्ठा हो गए. जिसे देखकर आरोपी मधुसूदन शर्मा टॉयलेट में से निकल कर बाहर आया जिसे भीड़ ने दबोच लिया. सूचना पर मौके पर पहुंची शिप्रापथ थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की पूछताछ के लिए थाने ले आई (Porn video maker arrested Jaipur).
यह भी पढ़ें.Cyber fraud arrested by SOG : कोरियर कंपनी का प्रतिनिधि बन ठगी करने वाला शातिर चढ़ा एसओजी के हत्थे