जयपुर.क्रांतिकारी कवि वरवर राव की अविलंब रिहाई की मांग को लेकर राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ की ओर से कवि, लेखक, पत्रकार और बुद्धिजीवियों ने पिंकसिटी प्रेस क्लब के सामने प्रदर्शन किया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सबने अपने हाथों में तख्तियां थाम रखी थी. जिन पर रिहाई की मांग और अभिव्यक्ति की आजादी से संबंधित नारे लिखे हुए थे.
इस अवसर पर राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव ईशमधु तलवार ने कहा कि कवि वरवर राव देश के मूर्धन्य कवि हैं. सरकार ने उन्हें बिना सुनवाई का अवसर दिए 22 महीनों से जेल में बंद कर रखा है जो अन्यायपूर्ण है. इस समय जब राव कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, देश भर से उनके इलाज और रिहाई की मांग की जा रही है. तलवार ने कहा कि राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ भी कवि वरवर राव को तुरंत रिहा करने की मांग करता है. कोरोना जैसी इस महामारी को देखते हुए कवि राव को राहत देकर सरकार को उनके स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें.विधायक खरीद-फरोख्त मामले में अब इस बीजेपी नेता को SOG का नोटिस
इस अवसर पर कवि-लेखक प्रेमचंद गांधी ने कहा कि भीमा कोरेगांव मामले में अनेक कवि, लेखक, बुद्धिजीवी, चिंतकों को बेवजह गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है. उन्होंने कहा कि इन सबको अविलंब रिहा किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बोलने की स्वतंत्रता बनी रहे. इसके लिए सरकारों को उन्हें आजादी देनी चाहिए. वहीं उपस्थित सब लोगों ने नारे लगाकर प्रदर्शन का समापन किया.