राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्व अंगदान दिवस विशेषः मां के दिए किडनी से मनीष और जुनैद की गुलजार है जिंदगी - Mother gave kidney to son

दुनिया में आज भी ऐसे कुछ लोग मौजूद हैं जिन्होंने अपने मरने के बाद या फिर जिंदा रहते हुए दूसरे जरूरतमंदों को अपने अंग दान किए हैं ताकि उन्हें दूसरी जिंदगी मिल सके.जी हां,आज विश्व अंगदान दिवस पर हम आपको ऐसे ही मां बेटों की कहानियां बताने जा रहे हैं. जहां एक मां ने एक नहीं बल्कि दो बार अपने बेटों को जीवन दान दिया है.

विश्व अंगदान दिवस न्यूज, World organ donation day , मां ने बेटों किडनी दी, Mother gave kidney to son,जागरूकता की कमी, lack of awareness,

By

Published : Aug 13, 2019, 10:11 PM IST

जयपुर.विश्व अंगदान दिवस पर राजस्थान में बेटों ने सुनाई अपने दूसरे जीवन की कहानियां. बता दें कि मोहम्मद जुनैद किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. हालत खराब होने पर डॉक्टर ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट के लिए कहा. जीने की आस छोड़ चुके मोहम्मद जुनैद को दूसरा जीवन उनकी मां नजमा ने दिया. बता दें कि उनकी मां ने अपनी किडनी बेटे को देकर उसे दो बार जीवन दान दिया है.

जयपुर में विश्व अंगदान दिवस पर किया गया जागरुक

मोहम्मद जुनैद ने बताया कि मेरी मां ने मुझे दूसरा जीवन दिया है और किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद आज वह एक साधारण जीवन गुजार रहे जिसकी एक मात्र वजह उनकी मां हैं. उन्होंने बताया कि उनकी मां को ब्रेन हेमरेज था बावजूद इसके उनकी मां ने उन्हें किडनी डोनेट की.

यह भी पढ़ें: जयपुर: पूर्व प्रधानमंत्री आज दाखिल करेंगे नामांकन, 4 फॉर्म भरेंगे जिनमें 40 प्रस्तावक करेंगे हस्ताक्षर

कुछ ऐसी ही कहानी मनीष मल्होत्रा और उनकी मां किरण मल्होत्रा की भी है. जहां मनीष को जब किडनी संबंधित बीमारी हुई तो उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना था तो ऐसे में उनकी मां किरण मल्होत्रा ने बेटे को अपनी किडनी दी. वहीं मनीष ने बताया कि उनकी मां ने पहला जीवन मुझे तब दिया जब वह उनकी कोख में थे और दूसरा नया जीवन उनको अपनी किडनी देकर दिया है. मनीष ने कहा कि मैंने भगवान तो नहीं देखा लेकिन मैंने अपनी मां में उसे महसूस जरूर किया है.

ब्लड प्रेशर और डायबिटीज है किडनी की परेशानी का कारण

देश के जाने माने गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज गुंबर का कहना है कि आज के समय में किडनी संबंधित बीमारियां सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है और इसका मुख्य कारण है ब्लड प्रेशर और डायबिटीज. जिस व्यक्ति को यह दोनों बीमारियां होती है उनमें किडनी संबंधित बीमारियों का खतरा सबसे अधिक होता है.

यह भी पढ़ें :पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नामांकन भरने के लिए पहुंचे जयपु

डॉ मनोज ने यह भी कहा कि आज हमारे देश में हम दो और हमारे दो का नारा चल रहा है और ऐसे में एक परिवार में पति,पत्नी और दो बच्चे होते हैं. ऐसे में पति पत्नी में से किसी को भी किडनी की जरूरत होती है तो पत्नी अपने पति को किडनी दे देती है, लेकिन अगर पत्नियों को किडनी की जरूरत होती है तो पति जल्दी से किडनी देने को राजी नहीं होते. जबकि महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में किडनी की परेशानी सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है.

डॉ मनोज ने कहा कि आज भी हमारे देश में अंगदान को लेकर जागरूकता की कमी है. जिसके चलते जरूरतमंद लोगों को आज भी ऑर्गन नहीं मिल पाते हैं और अंगदान को लेकर अभी भी लोगों के मन में भय और मिथक बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details