राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CAIT की दो दिवसीय कार्यशाला का आगाज, देशभर के 200 पदाधिकारी हुए शामिल - jaipur

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की एग्जीक्यूटिव बॉडी और गवर्निंग बॉडी की दो दिवसीय कार्यशाला का आगाज हुआ. जिसमें करीब 25 राज्यों के प्रदेश कार्यकारिणी के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. कार्यशाला में देश में चल रहे व्यापारिक हालात और राजस्थान में व्यापार की स्थिति के बारे में मंथन हुआ.

एग्जीक्यूटिव और गवर्निंग बॉडी की कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Jul 19, 2019, 11:42 PM IST

जयपुर. राजधानी के एक पांच सितारा होटल में शुक्रवार को कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एग्जीक्यूटिव बॉडी और गवर्निंग बॉडी की दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. जिसमें देशभर से पदाधिकारी और 200 एग्जीक्यूटिव मेंबर्स शामिल हुए. कार्यशाला का मुख्य एजेंडा जीएसटी की कंप्लेंट पर चर्चा, ई-कॉमर्स और आज के व्यापार सहित अन्य मुद्दों पर मंथन करना है.

एग्जीक्यूटिव और गवर्निंग बॉडी की कार्यशाला का आयोजन

देश में ट्रेडर्स की एक अपेक्स बॉडी जो व्यापारिक संगठनों और स्माल स्केल इंटरप्रेन्योर का एक बड़ा संगठन है. ऐसे में इस कार्यशाला में देश में चल रहे व्यापारिक हालात और राजस्थान में व्यापार की स्थिति के बारे में मंथन हुआ. जिसमें जीएसटी कंप्लेंट, ई-कॉमर्स, आज का व्यापार, डिजिटल ट्रांजैक्शन, महिलाओं को व्यापार की मुख्यधारा से जोड़ना सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन हुआ. जिसमें देशभर के करीब 200 पदाधिकारी और एग्जीक्यूटिव मेंबर्स शामिल हुए.

कार्यशाला में तेलंगाना, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित अन्य राज्यों से आए व्यापारियों का जमावड़ा लगा है. वहीं, कार्यशाला के दूसरे दिन शनिवार को लोकसभा सदस्य राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और दीया कुमारी भी शिरकत कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details