राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सतीश पूनिया के जल्द स्वस्थ होने के लिए कार्यकर्ता कर रहे हवन-पूजन... - राजस्थान ताजा खबर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद समर्थक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. इसी के तहत बगरू विधानसभा क्षेत्र में मुहाना के पास हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया.

सतीश पूनिया कोरोना पॉजिटिव, Satish punia corona positive
पूनिया के जल्द स्वस्थ्य होने के लिए कार्यकर्ता कर रहे हैं हवन पूजन

By

Published : Sep 6, 2020, 1:37 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके समर्थकों में निराशा छा गई है. पूनिया के समर्थक भगवान से उनके जल्द स्वास्थ होने की कामना कर रहे हैं. वहीं, कुछ पदाधिकारी ऐसे भी है जो उनके लिए मंदिरों में भजन कीर्तन का भी आयोजन करवा रहे हैं.

पूनिया के जल्द स्वस्थ होने के लिए कार्यकर्ता कर रहे हैं हवन पूजन

इसी कड़ी में बगरू विधानसभा क्षेत्र में मुहाना के पास हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी जयपुर देहात दक्षिण के जिला उपाध्यक्ष बृजेश लाटा ने करवाया. जिसमें जिला अध्यक्ष रामानंद गुर्जर बीजेपी, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग, बगरू देहात पूर्व मंडल अध्यक्ष गिर्राज मीणा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ेंः कोरोना इफेक्ट: डेयरी प्रशासन के सामने बड़ी परेशानी, 350 करोड़ रुपए का घी बर्बाद होने की कगार पर

भगवान हनुमान के मंदिर परिसर में हुए इस आयोजन में सुंदरकांड पाठ के साथ ही इन तमाम भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं ने अपने नेता सतीश पूनिया के जल्द स्वास्थ लाभ के लिए ईश्वर से कामना भी की. बता दें कि सतीश पूनिया शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. तब से वह होम क्वॉरेंटाइन है, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वे लगातार संगठन से जुड़ी बैठक के भी ले रहे हैं और फेसबुक लाइव के जरिए प्रदेश की जनता से संवाद भी कर रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details