जयपुर. मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद हाईकोर्ट प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में सोमवार 17 अगस्त से 19 अगस्त तक न्यायिक और प्रशासनिक कामकाज स्थगित कर दिया गया है. हाईकोर्ट प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के चलते यह निर्णय लिया.
दरअसल, मुख्य न्यायाधीश ने हाईकोर्ट और सेशन कोर्ट के स्वतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लिया था. इस दौरान उन्होंने मास्क का उपयोग भी नहीं किया. वहीं बाद में उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई.
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वकील मुख्य न्यायाधीश से संपर्क में आए थे. कई वकीलों ने तो उनके साथ सेल्फी भी ली थी. जिसके चलते बड़ी संख्या में वकीलों के संक्रमित होने की आशंका भी हो गई है. ऐसे में हाईकोर्ट प्रशासन ने अगले तीन दिन जयपुर पीठ का कामकाज बंद कर यहां कोरोना सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है.