जयपुर.राजस्थान में सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू हो गया है. इसके तहत कई सेक्टर्स को सोमवार से खोल दिया गया है. प्रदेश में चलने वाले ईट भट्ठें भी उस सेक्टर में शामिल है जिन पर सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए काम शुरु हो चुका है. हालांकि ईट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूर लॉकडाउन की वजह से अपने घर नहीं जा सके थे. वह भट्ठों पर ही रुके हुए थे.
वहीं अब काम शुरू होने से उन संचालकों को राहत मिली है जिन्हें अभी तक बिना किसी आमद के मजदूरों को पैसा देना पड़ रहा था. हालांकि इन भट्ठों के आसपास ही मजदूरों के रहने के लिए जगह बनी हुई थी. लॉकडाउन के दरमियान भी यह मजदूर वहीं रह रहे थे. सोमवार से काम शुरू हो गया है ऐसे में ईट भट्टा संचालकों ने सभी श्रमिकों को मास्क दिए, लेकिन यहां श्रमिक मुंह ढकने के लिए उसी कपड़े का इस्तेमाल कर रहे हैं जो वह गमछे के तौर पर रोज इस्तेमाल करते हैं. इन सब में अच्छी बात यह है की मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग को काफी हद तक अपना रहे हैं.