जयपुर. राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा है कि नोख में 925 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क का काम निर्धारित समय 30 मार्च 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा. शुक्रवार को अग्रवाल ने इस प्रोजेक्ट सहित अन्य परियोजनाओं को लेकर फील्ड अधिकारियों के साथ इनकी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की. इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि नोख सोलर पार्क परियोजना राजस्थान की महत्वकांक्षी परियोजना है, जिसे निर्धारित समय में हर हाल में पूरा किया जाएगा.
अग्रवाल ने यह भी बताया कि 16 पार्क के विकास पर करीब 3300 करोड़ रुपए का निवेश होगा और कोविड-19 की विषम परिस्थितियों के बावजूद इस पार्क को निर्धारित समय में पूर्ण करने को लेकर फील्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसके लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग भी लेंगे.