राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं, दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले बढ़े - women

अलवर में हुए गैंगरेप के मामले ने जहां पूरे देश को हिलाकर रख दिया. वहीं यदि राजधानी जयपुर की बात की जाए तो गुलाबी नगर में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है.

गुलाबी नगरी में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं

By

Published : May 9, 2019, 11:55 PM IST

जयपुर. पिछले दो दिनों में राजधानी जयपुर में दुष्कर्म के 5 मामले सामने आए हैं. वहीं दुष्कर्म के प्रयास का एक और महिला के साथ छेड़छाड़ करने का एक मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश की कार्रवाई को अंजाम देने में लगी हुई है.

गुलाबी नगरी में दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले बढ़े

यदि बात की जाए तो जयपुर में पिछले दो दिनों में विद्याधर नगर, शास्त्री नगर, कानोता, सिंधी कैंप, खो नागोरियन और बगरू थाने में दुष्कर्म, दुष्कर्म का प्रयास और छेड़छाड़ के प्रकरण दर्ज हुए हैं. राजधानी के शास्त्री नगर थाने में दर्ज हुए दुष्कर्म के मामले में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी फैजल को गिरफ्तार किया गया है. वहीं बगरू थाने में भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी इमरान को गिरफ्तार किया गया है.
खो नागोरियन में दुष्कर्म के आरोपी अमन हरिजन को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दुष्कर्म का चौथा और पांचवां मामला विद्याधर नगर थाने में दर्ज हुआ है. जिनमें से एक प्रकरण में आरोपी मोनू को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरे प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी मनोज की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इसके साथ ही कानोता थाना इलाके में 8 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. शास्त्री नगर थाना इलाके में बस में सफर करते समय महिला के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. उसमें भी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details