जयपुर. महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम की बुधवार से शुरूआत हो गई है. इसके तहत पूरे प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जानी है. हर जिले में महिलाओं और बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने का जिम्मा पुलिस को सौंपा गया है. जिसको लेकर राजस्थान पुलिस ने अपनी तमाम तैयारियां पूरी कर ली है.
एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया, कि महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत हर जिले की पुलिस लाइन में बालिकाओं और महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी. सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को तैयार किया गया है. महिला पुलिसकर्मी हर जिले की पुलिस लाइन में 1 सप्ताह तक सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग जिले की बालिकाओं और महिलाओं को देंगे.