जयपुर.अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से महिला सशक्तिकरण को लेकर कई सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर 1 मार्च से 10 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे में आगरा फोर्ट- अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की कमाल महिलाओं को सौंपी गई है.
महिलाओं ने एक्सप्रेस ट्रेन की संभाली कमान इस ट्रेन में टिकट चेकिंग से लेकर लोको पायलट तक सभी काम महिलाएं कर रही हैं. देश की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी क्षमता, कुशलता और साहस का परिचय दे रही हैं. सहायक महिला लोको पायलट हैप्पी देवी आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस को संचालित कर रही हैं. सहायक लोको पायलट हैप्पी देवी आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस को आज शनिवार को सुबह 9:30 बजे जयपुर जंक्शन पहुंची. वहीं, सहायक लोको पायलट नीलिमा भी इस ट्रेन को संचालित करने में भूमिका निभा रही हैं. इस ट्रेन में टिकट चेकिंग की जिम्मेदारी भी महिला टीटीई को सौंपी गई है.
पढ़ें:International Women's Day: कविता के जरिए राष्ट्रीय कवि नरेन्द्र दाधीच ने की कन्या भ्रूण हत्या रोकने की मांग
आगरा फोर्ट अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन कर रही सहायक लोको पायलट हैप्पी देवी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नारी शक्ति की सराहना की और कहा- 'कोमल है, कमजोर नहीं तू, शक्ति का नाम ही नारी है, जग को जीवन देने वाली, मौत भी तुझसे हारी है. साथ ही उन्होंने बताया कि ये उनके लिए बहुत बड़ी गर्व की बात है कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्होंने महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करने का संदेश देते हुए कहा कि महिलाएं पुरुषों से कम नहीं हैं. महिलाएं ट्रेन भी चला रही है और हवाई जहाज भी उड़ा रही हैं. किसी भी कठिन कार्य को महिलाएं भी कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में थोड़ी समस्याओं का सामना जरूर होता है. लेकिन, धीरे-धीरे सब परफेक्ट हो जाता है.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक और अन्य कई गतिविधियों के माध्यम से भी महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है.