राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Woman Suicide in Jaipur: दो बच्चों का गला घोंटकर मां ने लगाया फंदा, सामने आ रही हैरान करने वाली कहानी

राजधानी जयपुर के सोडाला थाना इलाके से सनसनीखेज घटना सामने आई है. महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या कर खुदकुशी कर ली. इस घटना के पीछे की कहानी जान हर कोई स्तब्ध है, कि आखिर एक मां ऐसा कैसे कर सकती है. पढ़ें पूरी खबर...

Woman Suicide in Jaipur
दो बच्चों को मारकर महिला ने की खुदकुशी

By

Published : Feb 20, 2022, 10:48 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के सोडाला थाना इलाके में एक महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या कर सुसाइड कर लिया. सोडाला सर्किल के पास महिला ने पहले दोनों बच्चों को गला घोंटकर मार दिया और फिर कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

घरेलू क्लेश के चलते हत्या और आत्महत्या करने का अंदेशा जताया जा रहा है. सूचना मिलते ही सोडाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें.Ajmer Suicide Case : दो बच्चों को लेकर विवाहिता ने कुएं में लगाई छलांग, तीनों की मौत

जानकारी के मुताबिक सोडाला थाना इलाके में रविवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों की गला घोंटकर हत्या करने के बाद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाएं हैं.

पढ़ें. suicide case in Jhunjhunu : युवक ने कमरे में फंदा लगाकर की आत्महत्या

डीसीपी (साउथ) मृदुल कच्छावा के मुताबिक मूलतया काली तलाई, बूंदी निवासी महावीर प्रसाद साहू सोडाला इलाके में फूटल्या का बाग पोस्ट ऑफिस के पीछे किराए का कमरा लेकर रहता है. उसके साथ पत्नी कन्या देवी (37), बेटा रोहित (12), पवन (8) भी रहते हैं. वह ऑटो रिक्शा चलाता है. करीब आठ बजे कन्या देवी ने पहले बेटों रोहित और पवन की गला घोंटकर हत्या की. इसके बाद खुद ने पंखे से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त पति महावीर ऑटो रिक्शा ठीक करवाने के लिए चार नंबर डिस्पेंसरी के पास गया था.

मृतक रोहित और पवन मंदबुद्धी थे. मृतका उनके खाने-पीने से लेकर रहने और कपड़े पहनने को लेकर काफी तंग रहती थी. इसी वजह से गृहक्लेश भी होता था. दो दिन पहले भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. माना जा रहा है कि रोज-रोज की परेशानी से बचने के लिए उसने दोनों बेटों की हत्या कर दी. पुलिस ने घटना के पीछे असल कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details