नई दिल्ली/जयपुर.कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में हर भारतीय अपना सहयोग दे रहा है. कोई पीएम केयर्स फंड में दान दे रहा है तो कोई गरीबों को भोजन करा रहा है. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की धर्मपत्नी नौनंद कंवर ने लोगों के लिए मास्क बनाने की बीड़ा उठाया है. नौनंद कंवर स्वयं घर पर मास्क बना रही हैं. उन्हें अपने बच्चों का सहयोग भी मिल रहा है.
नौनंद कंवर कहती हैं कि जब शुरुआत में कोरोना वायरस को लेकर खबरें आनी शुरू हुईं तो विशेषज्ञों का कहना था कि संक्रमित व्यक्ति ही मास्क लगाए. सभी को मास्क लगाने की जरूरत को डॉक्टर एक तरह से नकार रहे थे. लेकिन, कुछ दिन पहले उन्हें चेक गणराज्य का एक वीडियो मिला. चेक गणराज्य के विशेषज्ञों ने पाया कि केवल संक्रमित नहीं, यदि सभी लोग मास्क लगाएं तो कोरोना वायरस के संक्रमण को काफी हद तक रोका जा सकता है. वहां के विशेषज्ञों ने यह भी पाया कि न केवल खांसने, बल्कि सांस लेने के दौरान भी संक्रमित व्यक्ति दूसरे को प्रभावित करता है.