राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Crime News : अवैध संबंध में बाधक बने पति को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मामला - Jaipur Crime News

जयपुर जिले में एक व्यक्ति की मौत को पुलिस ने सामान्य मौत माना था, अब उसी मामले में कोर्ट के आदेश पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं में खो नागोरियां थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मामले में मृतक के पिता ने बहू और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया (Wife Murder husband along with lover) है. मृतक के पिता के मुताबिक मृतक की पत्नी का प्रेमी के साथ अवैध संबंध था. अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी.

Case registered on court order
पुलिस आयुक्तालय जयपुर

By

Published : Jun 8, 2022, 6:33 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक व्यक्ति की मौत को पुलिस ने नेचुरल डेथ माना था, लेकिन अब कोर्ट के आदेश पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या आरोप लगाया गया (Wife Murder husband along with lover) है. मृतक के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि अवैध संबंध में बाधक बन रहे बेटे को उसकी पत्नी ने जहर देकर मार दिया और इस मामले में बहू के प्रेमी ने साथ दिया था. मृतक का पिता कई दिन थाने के चक्कर लगाता रहा. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. पुलिस ने मामले को नेचुरल डेथ बताकर टाल दिया था. पीड़ित के कोर्ट की शरण लेने के बाद इस्तगासा के जरिए मंगलवार को खोनागोरियां थाने में मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के मुताबिक बंटी नाम के एक युवक की शादी करीब 12 साल पहले माधवी नाम की एक युवती से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद पता चला कि माधवी के आकाश नाम के युवक के साथ अवैध संबंध है. बंटी ने माधवी और आकाश को संदिग्ध हालत में पकड़ लिया था. बाद में माधवी ने माफी मांग ली थी. कुछ दिन ठीक चला इसके बाद दो बेटियां हुई. कुछ समय बाद माधवी फिर से आकाश के साथ देखी गई थी. पति ने विरोध किया तो वह घर से चली गई थी. जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज करवाई गई थी. कुछ समय बाद माधवी अपने आप ही वापस लौट आई थी. माधवी ने बंटी को उसके परिवार से अलग कर लिया और दोनों किराए के कमरे में जाकर रहने लग गए थे.

पढ़े:पत्नी के अवैध संबंध पर जताई नाराजगी, तो पत्नी के कहने पर साथ पार्टी कर रहे लोगों ने की पति की जमकर पिटाई, मौत

मृतक के पिता ने बहू पर अवैध संबंध के आरोप लगाए: मृतक बंटी के पिता ने आरोप लगाया है कि बेटा काम पर चला जाता था, तो पीछे से बहू के पास आकाश नाम का युवक आता था. कई बार बंटी ने माधवी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ा था. मृतक के पिता की रिपोर्ट के मुताबिक 17 अप्रैल को पड़ोसियों ने मुरलीपुरा से फोन किया था कि आपके बेटे के मुंह में झाग आ रहे हैं. पिता और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल लेकर गए. हालत गंभीर होने पर सवाई मानसिंह अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. कोर्ट के दखल के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details