राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RCA चुनाव : वोटिंग खत्म, कुछ ही देर में नए 'कप्तान' और टीम की हो जाएगी घोषणा - RCA का कौन बनेगा नया 'कप्तान'

राजस्थान क्रिकेट की पिच पर कौन सत्ता कायम करेगा, इसका फैसला आरसीए में शुक्रवार को होने वाले चुनाव में तय हो जाएगा. इस बार आरसीए में मुकाबला जबरदस्त होगा. एक तरफ सीएम की साख वैभव गहलोत के साथ दाव पर होगी. वहीं अलग थलग पड़े रामेश्वर डूडी भी अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. इस बार लड़ाई एक ही पार्टी के दो दिग्गज नेताओं के बीच नजर आ रही है. सीपी जोशी वर्सेज रामेश्वर डूडी.

RCA का कौन बनेगा नया 'कप्तान', RCA election 2019, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन, Who will be the new 'captain' of RCA

By

Published : Oct 3, 2019, 11:08 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 12:40 PM IST

जयपुर.राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के तहत सीपी जोशी और रामेश्वर डूडी गुट ने कमर कस ली है और आज होने वाले चुनाव के बाद यह तय होगा कि आरसीए की सत्ता किसके हाथों में होगी. दोनों ही गुटों ने अपनी जीत के दावे पेश किए हैं.

आरसीए की सियासी पिच पर कौन लगाएगा छक्का, फैसला शुक्रवार को

4 अक्टूबर को होने वाले आरसीए चुनाव में जहां सीपी जोशी गुट की ओर से वैभव गहलोत अध्यक्ष पद पर दावेदार है तो वहीं डूडी गुट की ओर से रामप्रकाश चौधरी वैभव गहलोत को टक्कर देंगे. आरसीए चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था. जिसके बाद 6 पदों पर 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. वैभव गहलोत और प्रकाश चौधरी के भाग्य का फैसला 32 मतदाता करेंगे.

पढ़ेंःनिकाय चुनाव पर कांग्रेस कन्फ्यूज, भाजपा तोड़ेगी 'जिस पार्टी की सरकार उसे मिलती है बढ़त' का मिथक: सतीश पूनिया

ये प्रत्याशी होंगे आमने सामने

अध्यक्ष पद पर

  • वैभव गहलोत- जोशी गुट से
  • राम प्रकाश चौधरी- डूडी गुट से

उपाध्यक्ष पद पर

  • ऐश्वर्य कटोच- डूडी गुट से
  • आमीन पठान- जोशी गुट से

सचिव पद पर

  • महेंद्र शर्मा- जोशी गुट से
  • सोमेंद्र तिवारी- डूडी गुट से

कोषाध्यक्ष पद पर

  • अनंत व्यास- डूडी गुट से
  • कृष्ण कुमार निमावत- जोशी गुट से

संयुक्त सचिव पद पर

  • बृज किशोर उपाध्याय- डूडी गुट से
  • महेंद्र नाहर- जोशी गुट से
  • पिंकेश जैन- डूडी गुट से

कार्यकारिणी सदस्य पद पर

  • देवाराम चौधरी जोशी गुट से
  • रमेश गुप्ता डूडी गुट से

हालांकि इस बार संयुक्त सचिव के पद पर डूडी गुट की ओर से 2 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. जिनमें बृज किशोर उपाध्याय और पिंकेश जैन शामिल हैं. जिसे लेकर डूडी गुट की ओर से कहा गया कि पिंकेश जैन अपना नामांकन वापस लेना चाहते थे लेकिन तबीयत खराब होने के चलते वह आरसीए नहीं पहुंच पाए और उनकी ओर से एक पत्र उनके प्रतिनिधि द्वारा भेजा गया.

पढ़ेंः'भाजपा के नेता खुद बीफ खाने की बात सार्वजनिक तौर पर कहते हैं...'

लेकिन चुनाव अधिकारी ने कहा कि प्रत्याशी जब तक मौजूद नहीं होगा तब तक नामांकन वापस नहीं लिया जाएगा. ऐसे में डूडी गुट का कहना है कि बृज किशोर उपाध्याय संयुक्त सचिव पद पर डूडी गुट की ओर से चुनाव लड़ेंगे. शुक्रवार को होने वाले चुनाव को लेकर दोनों ही गुटों ने अपनी जीत के दावे किए है. डूडी गुट ने आरोप लगाया गया है कि विपक्ष ने बाड़े बंदी करके जिला संघों को नजर बंद कर दिया है.

Last Updated : Oct 4, 2019, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details