जयपर. इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के दौर में अधिकतर लोग ट्विटर (twitter) का उपयोग करते हैं. राजनेता, अभिनेता, खिलाड़ी और बड़ी नामचीन हस्तियां ट्विटर पर अपने ब्लू टिक के साथ उपस्थित नजर आती हैं. इस ब्लू टिक का क्या अर्थ होता है और यह ब्लू टिक किन लोगों की प्रोफाइल पर लगाया जाता है, इसके बारे में ईटीवी भारत ने साइबर एक्सपर्ट आयुष भारद्वाज से जानकारी हासिल की.
साइबर एक्सपर्ट आयुष भारद्वाज ने बताया कि ट्विटर अपनी वेरिफिकेशन पॉलिसी (twitter verification policy) के आधार पर लोगों को उनकी प्रोफाइल पर ब्लू टिक की फैसिलिटी प्रदान करता है. जिससे उस व्यक्ति का अकाउंट ट्विटर की तरफ से वेरिफाइड किया जाता है. यानी ट्विटर की तरफ से वेरिफाइड प्रोफाइल (verified profile) पर ब्लू टिक प्रदर्शित किया जाता है.
पहले पब्लिक होता था ब्लू टिक वेरिफिकेशन
साइबर एक्सपर्ट आयुष भारद्वाज ने बताया कि पहले ट्विटर का ब्लू टिक वेरिफिकेशन (twitter blue tick verification) पब्लिक हुआ करता था. इसके लिए जिस भी व्यक्ति को अपनी प्रोफाइल पर ब्लू टिक चाहिए होता था उसे एक फॉर्म भरना पड़ता था. फॉर्म भरने के साथ ही उस व्यक्ति को खुद से संबंधित खबरों के लिंक, सरकार की ओर से जारी आई कार्ड, व्यक्ति विधायक है या सांसद आदि इन तरह की तमाम जानकारियां उपलब्ध करानी होती थी. यह जानकारी उपलब्ध कराने के बाद ट्विटर उस व्यक्ति के अकाउंट को वेरिफाई करता था. हालांकि ट्विटर ने अब इस प्रक्रिया को बंद कर दिया है और अब नए तरीके से व्यक्ति का टि्वटर अकाउंट वेरीफाई किया जाता है.
अब अकाउंट वेरीफाई करने के लिए ट्विटर टीम खुद करती है संपर्क
साइबर एक्सपर्ट आयुष भारद्वाज ने बताया कि अब किसी भी व्यक्ति का अकाउंट वेरीफाई (twitter account verification) करने के लिए ट्विटर की टीम खुद ही उस व्यक्ति या उससे संबंधित ऑथराइज्ड व्यक्ति से संपर्क करती है. यदि व्यक्ति किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखता है तो उसके कार्यालय से, सांसद और विधायक के कार्यालय से, ऑथराइज्ड व्यक्ति की ओर से ट्विटर की टीम को अकाउंट वेरिफाई करने की रिक्वेस्ट भेजी जाती है. इसके बाद ट्विटर की टीम संबंधित व्यक्ति की आइडेंटिटी को प्रूफ करती है. इसके बाद प्रोफाइल पर ब्लू टिक प्रदान किया जाता है.