राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Weather Update: प्रदेश में मौसम विभाग ने 11 और 12 मार्च को जारी किया ऑरेंज अलर्ट - राजस्थान मौसम की न्यूज

प्रदेश में मौसम की आंख मिचौली का खेल लगातार जारी है. प्रदेशवासियों को कभी सर्द हवाएं, तो कभी गर्मी से सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में 11 और 12 मार्च को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 11 जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है.

weather department issued Orange Aler
मौसम विभाग ने 11 और 12 मार्च को जारी किया ऑरेंज अलर्ट

By

Published : Mar 10, 2020, 10:21 AM IST

जयपुर. प्रदेश में मौसम की आंख मिचौली का खेल लगातार जारी है. कभी प्रदेश में ठंडी हवाएं तो कभी गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इससे आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में एक बार फिर कई स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने 11 और 12 मार्च को जारी किया ऑरेंज अलर्ट

प्रदेश में सोमवार को ज्यादातर शहरों का तापमान 30 डिग्री के आसपास ही बना रहा. ओलावृष्टि की वजह से दिन का तापमान 25 डिग्री के नीचे आ गया था, लेकिन अब राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के मुख्य शहरों का तापमान 30 डिग्री के पास पहुंच गया है, जिससे आमजन को एक बार फिर गर्मी परेशान करने लगी है.

सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में 32 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में भी दिन का तापमान 29 डिग्री तक पहुंच गया. प्रदेश में अलसुबह और देर शाम अभी भी ठंडी हवाएं महसूस की जा सकती है. वहीं बीते 24 घंटों में मौसम साफ रहा है, लेकिन प्रदेश के कई इलाकों में अलसुबह कोहरा छाया रहा.

यह भी पढ़ें-नींदड़ जमीन समाधि सत्याग्रहः किसानों ने आरक्षण पत्र का किया होलिका दहन, JDA को बनाया होलिका

वहीं रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीती रात को प्रदेश में ज्यादातर शहरों का तापमान 15 डिग्री के नीचे ही दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान माउंट आबू में 6.4 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि सीकर में तापमान 10.5 डिग्री दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मंगलवार को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के आस-पास एक परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है. साथ ही राज्य में कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि होली के दूसरे दिन यानी 11 मार्च को प्रदेश के तापमान में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें-DGP भूपेंद्र सिंह ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं

मौसम विभाग ने जारी किया 'ऑरेंज अलर्ट'

प्रदेश के मौसम विभाग ने प्रदेश में 11 और 12 मार्च को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चूरू जिले में मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और वज्रपात होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details