राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मौसम अपडेट : सर्दी के तीखे तेवर जारी, माउंट आबू में पारा रहा 1 डिग्री सेल्सियस - weather update rajasthan

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. वहीं, तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. सोमवार को प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय क्षेत्र माउंट आबू और सीकर के फतेहपुर के तापमान में कमी देखने को मिली. प्रदेश के बीकानेर, बाड़मेर और फलोदी को छोड़ ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 7 से 8 डिग्री के बीच में बना हुआ है.

jaipur news,rajasthan news,राजस्थान में सर्दी,जयपुर न्यूज
प्रदेश में 14 फरवरी तक मौसम रहेगा शुष्क

By

Published : Feb 11, 2020, 8:24 AM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश में तेज कड़ाके की सर्द का दौर लगातार जारी है. ऐसे में तापमान में लगातार उतार-चढाव देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की जा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ माउंट आबू और सीकर के फतेहपुर का तापमान लगातार गिर रहा है.

प्रदेश में 14 फरवरी तक मौसम रहेगा शुष्क

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात में भी प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय क्षेत्र माउंट आबू में तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया है, तो वहीं सीकर के फतेहपुर का तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं भीलवाड़ा का तापमान 5 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश में दिन का अधिकतम तापमान बाड़मेर जिले में बना हुआ है. बाड़मेर के तापमान में सोमवार को 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

पढ़ें: जयपुरः IPS रुपिंदर सिंह ने घुड़सवारी प्रतियोगिता में जीता रजत पदक, देश का नाम किया रोशन

जहां रविवार को बाड़मेर में दिन का तापमान 26 डिग्री था, तो वहीं सोमवार को बाड़मेर का तापमान 1.3 डिग्री से बढ़कर 27.3 डिग्री तक दर्ज किया गया है. और रात के तापमान में की अगर बात की जाए तो सबसे अधिक रात का तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया है.

इसके साथ ही एक बार फिर बाड़मेर में आमजन को सर्दी के मौसम में गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है. वहीं रात को सबसे कम तापमान की बात की जाए तो सोमवार रात को सबसे कम तापमान माउंट आबू में दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: अलवरः किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए विशेष अभियान

इसके साथ ही प्रदेश के बीकानेर, बाड़मेर और फलोदी को छोड़कर ज्यादातर शहरों का तापमान 7 से 8 डिग्री के बीच में बना हुआ है. वहीं प्रदेश के मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में हाल-फिलहाल कहीं भी शीतलहर की चेतावनी नहीं है. और अगले 4 दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details