जयपुर: प्रदेश में 18 नवंबर से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और बूंदे (Rain In Rajasthan) पड़ रही हैं. शुक्रवार को राजधानी जयपुर (Jaipur) समेत कई जिलों में बारिश हुई है. बारिश होने से सर्दी (Cold Weather) बढ़ गई. आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं.
राजधानी जयपुर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी (Drizzling) भी हुई है. बारिश के साथ शीत लहर चलने की भी संभावना बनी हुई है. राजधानी जयपुर में कोहरा (Fog In Jaipur) भी देखने को मिला है.
कई जिलों में रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है, तो कई जगह पर बूंदाबांदी देखने को मिली है. मौसम विभाग (IMD) ने 18 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक बारिश होने की संभावना जताई थी. कई जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया गया.
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार आज तीसरे दिन भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश का मौसम बना है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो पूर्वी राजस्थान के सीकर में 5.2 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान के चूरू में 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भीलवाड़ा और सीकर में शीत लहर की परिस्थिति दर्ज की गई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 21 नवंबर के बाद मौसम (Mausam) साफ होने की संभावना है.
पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में मौसम विभाग (Met Department) की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, उदयपुर, कोटा अजमेर संभाग के कई जिलों में बारिश हुई है. कोटा, बारां, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, दौसा, भरतपुर, सिरोही, नागौर, पाली, जालौर समेत अन्य जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने की संभावना है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 11.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 7.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 10.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 11.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 10.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 10.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 10.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 7.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 14.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 11.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 13.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 16 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 14.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 6.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 10.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 12.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 9.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 12.9 डिग्री सेल्सियस हनुमानगढ़ में 7.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 12.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
प्रदेश के कई जिलों में तो सुबह कोहरा भी नजर आने लगा है. आने वाले दिनों में भी अब तेज सर्दी की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण राजस्थान में बारिश होने की संभावना जताई गई थी. सर्दी में ज्यादा तेजी होने के साथ ही हल्की सर्द हवाएं चलने की भी संभावना बनी हुई है.