राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान के 6 शहरों में मौसम विभाग ने दी ओलावृष्टि की चेतावनी - WEATHER UPDATE

इन दिनों राजस्थान में मौसम कुछ ज्यादा ही पलटी खा रहा है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर प्रदेश के 6 जिलों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश में बदल रहे लगातार मौसम की वजह से तापमान में भी गिरावट जारी है.

जयपुर न्यूज, jaipur latest news, मौसम विभाग की ओलावृष्टि की चेतावनी, Meteorological Department warning of hail

By

Published : Nov 24, 2019, 10:44 AM IST

जयपुर. प्रदेश में मौसम अब एक बार फिर पलटी खा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार तक प्रदेश के 6 शहरों में एक बार फिर ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में बीती रात सबसे अधिक तापमान जोधपुर सिटी में 19.3 डिग्री दर्ज किया गया है तो वहीं सबसे कम तापमान माउंट आबू में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

प्रदेश के 6 शहरों में मौसम विभाग की ओलावृष्टि की चेतावनी

इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ का रात का तापमान14.5 डिग्री और प्रदेश का औसतन रात का तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि प्रदेश के तापमान में रोजाना उतार-चढ़ाव हो रहा है.

बता दें कि दिन में जहां पश्चिमी विछोभ की हवाओं के कारण मौसम सुहाना बना रहता है तो वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी की वजह से उत्तरी राजस्थान में तेज उत्तरी हवा चल रही है. जिसके कारण रात के तापमान में गिरावट भी देखने को मिल रही है.

मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले 1 सप्ताह बाद प्रदेश में सर्दी और तेजी से बढ़ जाएगी. वहीं प्रदेश में अल सुबह कोहरा भी पड़ने लग गया है. जिसकी वजह से हाईवे पर वाहनों की गति में कमी देखने को मिल रही है.

पढ़ें- CM गहलोत के ट्वीट पर BJP का पलटवार, कहा - महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाने वाले खुद इमरजेंसी को भूल गए क्या

मौसम विभाग में इन जिलों में जारी की चेतावनी

राजस्थान के मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो झुंझुनू, सीकर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर में सोमवार तक बादल गरजने, बिजली गिरने के साथ ही ओले गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. आपको बता दें कि बीते दिनों भी राजस्थान प्रदेश के पश्चिमी राजस्थान में चने के आकार के ओले गिरे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details