राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश का मौसम: 23 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान, बर्फीली हवाओं के चलते तापमान में गिरावट - मौसम विभाग

राजस्थान के दक्षिणी पश्चिमी जिलों में पिछले कुछ दिनों के दौरान भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई थी. उसके बाद मौसम विभाग का मानना है कि 23 नवंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी दिशा से चलने वाली बर्फीली हवाओं के कारण रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

जयपुर न्यूज, jaipur latest news, 23 नवंबर तक रहेगा मौसम शुष्क

By

Published : Nov 21, 2019, 12:20 PM IST

जयपुर.प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी जिलों में पिछले कुछ दिनों के दौरान भारी बारिश ओलावृष्टि हुई थी. मौसम विभाग का मानना है कि अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरी दिशा से चलने वाली बर्फीली हवा के कारण रात के तापमान में गिरावट हो सकती है. इसके साथ ही दिन का मौसम सुहाना बना रहेगा.

प्रदेश में 23 नवंबर तक मौसम रहेगा शुष्क

मौसम विभाग की माने तो 23 नवंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा, जिससे ने किसानों को सलाह दी गई है कि वह रबी की फसलों की बिजाई का काम जारी कर देना चाहिए. क्योंकि बीते दिनों हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को भी भारी नुकसान हुआ था. प्रदेश के तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री पिलानी में दर्ज किया गया है. इसके साथ ही चूरू का रात का तापमान भी 10 डिग्री तक पहुंच गया है. लेकिन दिन के तापमान में कमी देखने को नहीं मिल रही है.

यह भी पढ़ें: जैसलमेर: युद्धाभ्यास के दौरान टैंक के नीचे दबने से एक जवान शहीद, दूसरा बुरी तरह से जख्मी

प्रदेश के 1 दर्जन से अधिक शहरों का तापमान अभी भी औसतन 25 से 28 डिग्री के बीच में ही बना हुआ है. हालांकि आने वाले दिनों में प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट भी देखने को मिलेगी और लगातार बढ़ रही सर्दी की वजह से अब आमजन ने गर्म कपड़े भी पहनना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details