जयपुर.प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी जिलों में पिछले कुछ दिनों के दौरान भारी बारिश ओलावृष्टि हुई थी. मौसम विभाग का मानना है कि अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरी दिशा से चलने वाली बर्फीली हवा के कारण रात के तापमान में गिरावट हो सकती है. इसके साथ ही दिन का मौसम सुहाना बना रहेगा.
मौसम विभाग की माने तो 23 नवंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा, जिससे ने किसानों को सलाह दी गई है कि वह रबी की फसलों की बिजाई का काम जारी कर देना चाहिए. क्योंकि बीते दिनों हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को भी भारी नुकसान हुआ था. प्रदेश के तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री पिलानी में दर्ज किया गया है. इसके साथ ही चूरू का रात का तापमान भी 10 डिग्री तक पहुंच गया है. लेकिन दिन के तापमान में कमी देखने को नहीं मिल रही है.