जयपुर.परकोटा क्षेत्र को वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल करने के बाद यहां की साज संभाल के तमाम दावे किए गए थे. वहीं मानसून की बारिश ने इन दावों की हवा निकाल दी. बारिश में शहर का परकोटा क्षेत्र जल मग्न हो गया. यहां तक कि नालों और सीवरेज का पानी भी सड़कों पर बहने लगा.
दरअसल शहर के परकोटा क्षेत्र को हाल ही में विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया है. वहीं इन दिनों यहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम भी चल रहा है. लेकिन मानसून की बारिश में बिगड़े परकोटे के हालातों ने हेरिटेज सिटी और स्मार्ट सिटी के नाम पर बट्टा लगा दिया है. वहीं शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की धीमी रफ्तार भी आज परेशानी का सबब बनी। जहां एक तरफ रास्ते जलमग्न हो गए. वहीं स्मार्ट सिटी के काम के चलते चांदपोल बाजार भी पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा. यातायात व्यवस्था को वन वे किया गया है और दूसरी तरफ सड़क निर्माण का काम चल रहा है. ऐसे में निर्माणाधीन रास्ता पानी में डूब गया. वहीं दूसरी तरफ वाहनों की कतार लग गई.