जयपुर. विश्व प्रसिद्ध पर्यटक नगरी आमेर की मावठा झील में पानी आने से रौनक छाने लगी है. कई बरसों से मवठा झील सुखी पड़ी थी. पिछले 2 साल से तो मावठा झील में एक बूंद पानी भी नहीं नजर आ रहा था. दो दिन से तेज बारिश होने से मावठा झील में पानी पहुंचा. जिससे आसपास के लोगों में भी काफी खुशी नजर आई. मावठा झील में पानी भरने से काफी रौनक नजर आने लगी है. यह झील देश-विदेश से आने वाले सैलानियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहती है.
काफी समय से सैलानी आमेर महल से मावठा झील की फोटोग्राफी करते थे. लेकिन झील में पानी नहीं होने से सैलानी मायूस नजर आ रहे थे. लेकिन अब झील में पानी भरने से आमेर महल की खूबसूरती में भी चार चांद लग जाएंगे और यहां पर आने वाले सैलानियों को भी यह झील काफी लुभाएगी. मावठा झील सूखने से इलाके का जलस्तर भी नीचे चला गया था. जिससे पानी का संकट गहराया हुआ था. रोजाना लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे थे. अब मावठा झील में पानी आने से जलस्तर भी ऊपर आएगा और लोगों को पीने के लिए पानी भी नसीब होगा.