जयपुर. राजधानी जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस ने अभिषेक सोनी की हत्या के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी कानाराम चौधरी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार के मुताबिक 9 दिसंबर को मानसरोवर इलाके में अभिषेक सोनी पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था. बदमाशों ने पहले उसकी साथी लड़की को गलत नजरों से देखा और छेड़खानी करने लगे. इसके बाद विरोध करने पर अभिषेक सोनी के साथ मारपीट कर दी बदमाशों ने अभिषेक सोनी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. अभिषेक सोनी हमले में घायल होकर गिर गया. इसके बाद बदमाशों ने युवती पर भी वार करके घायल कर दिया. घायल अवस्था में अभिषेक सोनी को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीबी मानसरोवर संजीव चौधरी के निर्देशन में मानसरोवर थानाधिकारी दिलीप सोनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया गया. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि हमला करने के मामले में शंकर चौधरी, कानाराम जाट और सुरेंद्र कुमार शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की टीम ने आरोपी शंकर चौधरी और सुरेंद्र कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है.
यह भी पढ़ें-जोधपुर में डेजर्ट नाइट-21 का आगाज, पाकिस्तान बॉर्डर के समीप आसमान में गरजा राफेल