जयपुर. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के तीन विधानसभाओं में होने वाले उपचुनाव में मतदाता अपना नाम, भाग संख्या, मतदान केंद्र सहित कई तरह की जानकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित 'वोटर हेल्पलाइन' एप के जरिए एक टच पर प्राप्त कर सकते हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि मतदाताओं के लिए निर्वाचन और मतदान प्रक्रिया को सहज बनाने के लिए आयोग द्वारा व्यापक स्तर पर आईटी और तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मतदाताओं की मदद के लिए 'वोटर हेल्पलाइन' खासा प्रभावी एप साबित हो रहा है. मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में खोजने, नया वोटर कार्ड बनाने, मतदाता सूची में अपना नाम के अलावा भाग संख्या तथा क्रमांक संख्या देखने के लिए इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित इस एप को कोई भी मतदाता एंड्रायड फोन पर प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड कर सकता है. यह ऑनलाइन माध्यम इतना आसान और विश्वसनीय है कि मतदाता को कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि अब तक 1.9 करोड से ज्यादा लोग इस एप की सुविधा का लाभ उठा चुके हैं.