राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: जिला कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली गई प्रधानों की लॉटरी, 22 में से 11 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को प्रधान और पंचायत समिति सदस्यों के लिए लॉटरी निकाली गई. यह कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम की अध्यक्षता में की गई. इस लॉटरी में चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी और बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा भी मौजूद रहे.

By

Published : Feb 4, 2020, 9:26 PM IST

jaipur news, जयपुर की खबर
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली गई प्रधानों की लॉटरी

जयपुर.जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को प्रधान और पंचायत समिति सदस्यों के लिए लॉटरी निकाली गई. यह कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम की अध्यक्षता में की गई. इस लॉटरी में चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी और बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा भी मौजूद रहे.

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली गई प्रधानों की लॉटरी

बता दें कि जिले में कुल 22 प्रधानों की सीट है. इनमें से 4 सीटें अनुसूचित जाति, 3 सीटें अनुसूचित जनजाति और 4 सीटें अन्य पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षित की गई. वहीं, महिलाओं के लिए 11 सीटें आरक्षित की गई है. इनमें से अनुसूचित जाति की 4 सीटों में से 2 महिलाओं के लिए, अनुसूचित जनजाति की 3 सीटों में से एक महिला के लिए और अन्य पिछड़ा वर्ग की 4 सीटों में से 2 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. लॉटरी के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारतीय दीक्षित और उप निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा भी मौजूद रहे.

पढ़ें- जिला कलेक्ट्रेट में कलेक्टर जोगाराम ने किया औचक निरीक्षण, 63 फीसदी कर्मचारी मिले गैर हाजिर

विधायक सोलंकी ने जताई आपत्ति

चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने अनुसूचित जाति की सीटों में लॉटरी को लेकर आपत्ति जताई, लेकिन जिला कलेक्टर जोगाराम ने पंचायती राज नियमों का हवाला देकर उनकी आपत्ति को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति में परिसीमन के बाद लॉटरी को लेकर कोई बदलाव नहीं हुआ. इसलिए अनुसूचित जाति की सीटों की आरक्षण लॉटरी नहीं निकाली जाएगी.

जयपुर जिले की 22 प्रधानों की सीटों का आरक्षण निम्न है :-

  • सांभर लेक - सामान्य
  • जमवारामगढ़ - सामान्य
  • दूदू - सामान्य
  • आमेर - सामान्य
  • झोटवाड़ा - सामान्य
  • कोटपूतली - सामान्य महिला
  • शाहपुरा - सामान्य महिला
  • विराटनगर - सामान्य महिला
  • बस्सी - सामान्य महिला
  • फागी - सामान्य महिला
  • सांगानेर - सामान्य महिला
  • गोविंदगढ़ - अन्य पिछड़ा वर्ग
  • जालसू - अन्य पिछड़ा वर्ग
  • चाकसू - अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
  • पावटा -अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
  • कोटखावदा - अनुसूचित जनजाति
  • तूंगा - अनुसूचित जनजाति
  • आंधी - अनुसूचित जनजाति महिला
  • माधोराजपुरा - अनुसूचित जाति
  • जोबनेर - अनुसूचित जाति
  • मोजमाबाद - अनुसूचित जाति महिला
  • किशनगढ़ रेनवाल - अनुसूचित जाति महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details