राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रीट परीक्षा को लेकर बैंसला ने सरकार पर साधा निशाना,कहा-अपने ही नियमों पर खरा नहीं उतर रही सरकार... - 231 MBC candidate appointment case

रीट परीक्षा 2021 के लेवल 1 में सफल 231 एमबीसी समाज के अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं देने से नाराज गुर्जर नेता विजय बैंसला ने गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला (Vijay Bainsla targets CM Gehlot) है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने ही नियमों पर खरा नहीं उतर रही.

Vijay Bainsla on REET 2021, targets CM Gehlot
रीट परीक्षा को लेकर बैंसला ने सरकार पर साधा निशाना,कहा-अपने ही नियमों पर खरा नहीं उतर रही सरकार...

By

Published : Jul 20, 2022, 8:22 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 11:22 PM IST

जयपुर.प्रदेश में रीट 2022 की लिखित परीक्षा नजदीक है, लेकिन उससे पहले परीक्षा को लेकर गुर्जर नेता विजय बैंसला ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला बोला (Vijay Bainsla on REET 2021) है. उन्होंने कहा है कि अगर प्रदेश सरकार अपने वादे और युवाओं के प्रति समर्पित होती, तो अपने ही नोटिफिकेशन के खिलाफ काम नहीं करती. उन्होंने सरकार की कथनी और करनी में फर्क बताया और यह भी कहा कि प्रदेश सरकार अपने ही नियमों पर खरा नहीं उतर रही.

दरअसल विजय बैंसला रीट परीक्षा 2021 में एमबीसी समाज से आने वाले 231 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने के बाद नियुक्ति ना देने से नाराज हैं. पिछली रीट परीक्षा लेवल 1 में एमबीसी से आने वाले 231 अभ्यर्थियों को ओबीसी में मानते हुए पोस्टिंग आर्डर जारी कर दिए गए, लेकिन मई माह में इस आर्डर को निरस्त कर दिया गया और सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति भी नहीं (231 MBC candidate appointment case) मिली. इस मामले में सरकार का पक्ष था कि एमबीसी कैटेगरी में आने वाले अभ्यर्थी को ओबीसी में फायदा नहीं मिलेगा. जबकि समाज से जुड़े अभ्यर्थियों का तर्क था कि वह मूल रूप से ओबीसी में नहीं आते हैं और केटेगरी करके उन्हें एमबीसी का विशेष आरक्षण मिला है.

पढ़ें:Reet Exam 2021 Paper Leak: BJYM ने प्रदेश सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल', पूर्व मंत्री देवनानी का आरोप दोषियों को बचा रहे गहलोत

ऐसे में परीक्षा में पहले जनरल फिर ओबीसी और उसमें नहीं आने के बाद एमबीसी आरक्षण के तहत उन्हें फायदा मिलना चाहिए. इसी मामले में ये अभ्यर्थी न्यायालय तक पहुंच गए और मामला कोर्ट में विचाराधीन है. 25 जुलाई को कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई होनी है. यही कारण है कि गुर्जर व एमबीसी नेता विजय बैंसला ने इस मामले में ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा और यह तक कह दिया कि सरकार अपने ही नियमों पर खरा नहीं उतर रही. रीट परीक्षा के 231 अभ्यर्थियों की नौकरियां भी खा कर बैठी है. विजय बैंसला ने अपने ट्वीट के साथ राजस्थान सरकार प्रवेश नीति 2022-23 की कॉपी भी पोस्ट की है.

Last Updated : Jul 20, 2022, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details