राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोनिया और राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राज्य के ताजा हालातों का लिया फीडबैक

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विभिन्न कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान सोनिया गांधी को सीएम गहलोत ने राज्य में कोरोना के हालातों और सरकारी प्रयासों के बारे में बताया.

सोनिया गांधी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस, Video conference with Sonia Gandhi
कांग्रेस नेताओं के साथ सोनिया गांधी की VC

By

Published : May 6, 2020, 7:53 PM IST

Updated : May 6, 2020, 8:07 PM IST

जयपुर.कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को विभिन्न कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता राहुल गांधी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संवाद में जुड़े. वहीं, अशोक गहलोत ने राजस्थान में कोरोना के हालातों और सरकारी प्रयासों का फीडबैक दिया.

सीएम गहलोत ने सोनिया गांधी के वक्तव्य के बाद लिए गए अहम निर्णय की भी जानकारी दी. जिसके तहत प्रवासी मजदूरों का रेल किराया और उन्हें राजस्थान सीमा तक छोड़ने की व्यवस्था राज्य की कांग्रेस सरकार ही वहन करेगी. प्रवासी मजदूरों का रेल किराया राजस्थान सरकार ने ही चुकाने के निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक के दौरान कहा कि जब तक व्यापक प्रोत्साहन पैकेज नहीं दिया जाता, तब तक राज्य और देश कैसे चलेंगे? हमने 10,000 करोड़ का राजस्व खो दिया है.

पढ़ें-प्लाज्मा थेरेपी से CORONA का इलाज करने वाला देश का चौथा राज्य बना राजस्थान, ICMR ने दी 20 मरीजों के उपचार की अनुमति

राज्यों ने एक पैकेज के लिए बार-बार पीएम से अनुरोध किया है. लेकिन हमें अभी तक भारत सरकार ने नहीं दिया है. सोनिया गांधी ने राज्यों की ओर से कोरोना से निपटने, लॉकडाउन और इस दौरान जरूरतों को पूर्ण करने जैसे मुद्दों की समीक्षा के लिए यह बैठक ली.

वीसी में राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, पुड्डुचेरी के सीएम वी नारायणसामी, केसी वेणुगोपाल, वीरप्पा मोइली, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, पी चिदंबरम, ताम्रध्वज साहू भी जुड़े. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ मे 80 फीसदी लघु उद्योग फिर से शुरू हो कर दिए गए हैं और लगभग 85,000 श्रमिक काम पर लौट आए हैं.

कांग्रेस नेताओं के साथ सोनिया गांधी की VC

पढ़ें-PM करते हैं सीएम की तारीफ, लेकिन पूनिया और कटारिया केवल विरोध: बीडी कल्ला

मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि उनके ओर से केंद्र सरकार को आर्थिक पैकेज के लिए कई पत्र लिखा गया है. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि 17 मई के बाद देश में क्या होगा? सरकार ने लॉकडाउन जारी रखने के लिए क्या पैमाना लागू किया है. सरकार के पास लॉकडाउन 3.0 के बाद क्या रणनीति है. कोरोना काल में देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों और कामगारों को वापस लाने के उपायों और इस महामारी से उबरने के प्रयासों पर भी चर्चा की गई.

इस पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि सबकी चिंता यही है कि लॉकडाउन 3.0 के बाद क्या होगा. सरकार को बताना चाहिए कि लॉकडाउन के बाद उसके पास क्या प्लान है. दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कोविड के साथ लड़ाई में बुजुर्गों, डायबिटिक और हार्ट मरीजों को बचाना जरुरी है. पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि राज्यों के सामने वित्तीय संकट गहराता जा रहा है, केंद्र सरकार की ओर से कोई धन आवंटित नहीं किया जा रहा.

Last Updated : May 6, 2020, 8:07 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details